पीड़ितों के त्वरित सेवा के लिए शुरू किये गए चिकित्सा उपकरण , बैंक से मिल रहा लोगों को लाभ

0
Spread the love

रायपुर

रायपुर डिविजन लाइफ इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन महिला समिति ब्रांच 1  सिविल लाइंस के सदस्यों ने समाज सेवी संस्था जिंदगी ना मिलेगी दोबारा द्वारा शुरू किए गए चिकित्सा उपकरण बैंक को अपनी ओर से चिकित्सा उपकरण सामग्री  के रूप में 2 मेडिकल बेड  जनसुविधा हेतु प्रदान किया। उन्ही के साथ आए हुवे टीम की  सदस्य विजेयता अग्रवाल ने अपने पति  स्व प्रकाश चंद्र अग्रवाल की स्मृति में भी  संस्था को व्हील चेयर और  दो वॉकर प्रदान किया। इस अवसर पर  एलआईसी के महिला समिति के पदाधिकारी  श्रीमती लीला दुबे ,प्रतिभा कर्मकार ,विजेयता अग्रवाल  सहित सिविल लाइंस ब्रांच  के  विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार  खन्ना व योगेश मिश्रा तथा  संस्था की अध्यक्ष सुषमा तिवारी तथा संरक्षक अजय शर्मा उपस्थित रहे।

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा सेवा संस्था रायपुर  द्वारा तात्यापारा स्थित मधु मणि 9सेवा सदन से  अभी हाल ही में  शुरू किए चिकित्सा उपकरण बैंक से हर रोज किसी न किसी जरूरतमंद परिवार को चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ज्ञात हो  कि समाज सेवी संस्था जिंदगी ना मिलेगी दोबारा  रायपुर में अपनी तरह का अनोखा नि:शुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक  शुरू किया है, जो अब पीड़ितों की त्वरित सेवा के लिए अग्रसर है। जरूरत होने पर यहां से चिकित्सा उपकरण कोई भी आसानी से पा सकता हैं।

शहर में किसी भी  बुजुर्ग या  बीमार  व्यक्ति को  बेड, वॉकर, व्हील चेयर, स्टिक, नेमुलाइजर इत्यादि चिकित्सा उपकरणों की जरूरत है तो संस्था के पदाधिकारियों से संपर्क कर आवेदन करते हुए निर्धारित  सुरक्षा निधि जमा कर  नि:शुल्क इन उपकरणों का 30 दिनों तक उपयोग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed