प्रसूता माता को जच्चा बच्चा किट प्रदाय किया गया__ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर
गुरूर बालोद–विकास खंड गुरूर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव उपरांत अस्पताल से छुट्टी होकर घर जाते समय प्रसूता माता को संस्था द्वारा प्रसूता माता को जच्चा बच्चा किट प्रदाय किया जाता है उक्त किट में बच्चे के उपयोग हेतु पहने के लिए कपड़े, मोजा कंटोप, तौलिया, पेड, कम्बल, मच्छरदानी व अन्य सामान उपलब्ध रहता है जिनके उपयोगिता के संबंध में आवश्यक जानकारी माता को दिया जाता है साथ ही साथ आवश्यक स्वास्थ्य शिक्षा के तहत कपड़ों की धुलाई व स्वच्छता पर ध्यान रखने जिनसे बच्चे को किसी भी प्रकार की संक्रमण न हो।
यह शासन की ओर से अच्छी पहल है पिछले दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर में राजेश्वरी पति शोभा सिह, सोनई डोंगरी, विक्की पति देवनारायण घोगोपुरी को डॉक्टर प्रितीबाला व नर्सिंग स्टाफ द्वारा भेट किया गया उक्त अवसर पर हितग्राहियों के साथ आए मितानिन श्रीमति मोनिका एवम् सरस्वती उपस्थित थे जिनको प्रत्येक गर्भवती माताओं को शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यक जांच व प्रसव हेतु लाने प्रेरित किया गया।