77वीं पुरुष एवं 16वीं महिला अखिल भारतीय रेलवे बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
रायपुर/बिलासपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर स्थित बॉक्सिंग ग्राउंड में 27 से 30 अक्टूबर तक आयोजित 77वीं पुरुष एवं 16वीं महिला अखिल भारतीय रेलवे बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आज श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य आतिथ्य में सायं 04.30 बजे शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के अधिकारीगण, अलग-अलग रेलवे से पधारे खिलाड़ी एवं कोच तथा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी जन उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने सर्वप्रथम सभी खिलाडियों का परिचय प्रपट किया। अपने सम्बोधन में महाप्रबंधक जी ने इस प्रतियोगिता में पधारे खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें इस प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता की शुरूआत में उत्तर मध्य रेलवे तथा आयोजक टीम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी के बीच शुभारंभ मैच आयोजित की गई, जिसमें उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ी ने जीत हासिल की।
इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन के 170 खिलाड़ी एवं 50 आॅफिशियल भाग ले रहे है, जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। साथ ही इस प्रतियोगिता में कई ओलंपियन ,अर्जुन अवार्डी ,द्रोणाचार्य अवार्डी खिलाड़ी शिरकत किए है, जिनमें जयदेव बिष्ट, द्रोणाचार्य अवार्डी, सागरमल धायल द्रोणाचार्य अवार्डी, मो. अली कमर, अर्जुन एवं द्रोणाचार्य अवार्डी, व्ही. देवराजन, अर्जुन अवार्डी, मनोज कुमार, अर्जुन अवार्डी, सोनिया लाथर, अर्जुन अवार्डी, जितेंदर कुमार, अर्जुन अवार्डी एवं दिवाकर प्रसाद, ओलंपियन जैसे देश के नामी-गिरामी खिलाड़ी शामिल हैं। चार दिनों तक आयोजित इस प्रतियोगिता में अलग-अलग रेलवे जोन के बॉक्सर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। 30 अक्टूबर को इस प्रतियोगिता का समापन होगा।