अविश्वास प्रस्ताव के चलते धनेली सरपंच नहीं बचा पाए अपनी सीट.
अविश्वास प्रस्ताव के चलते धनेली सरपंच नहीं बचा पाए अपनी सीट. बालोद. गुरूर. बालोद जिले के गुरूर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनेली.
हमेशा ही सुर्खियों में रहता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के ज्यादातर पंचों ने सरपंच के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन किया था. जिस पर अनुविभागीय अधिकारी गुरूर राजस्व ने आज 7 अक्टूबर दिन गुरुवार को चुनाव की तारीख तय किया गया था. जिस पर चुनाव अधिकारी तहसीलदार के नेतृत्व में चुनाव. जनपद पंचायत गुरूर के सभागार मे संपन्न हुआ. जिस पर सरपंच गोविंद राम साहू के पक्ष में 4 मत पड़े. 1 रिजेक्ट हुए एवं 15 मत विपक्ष में पड़े. जिसके चलते सरपंच को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं कुछ पंच ने कहा कि पंचायत मे सही सामंजस्य नहीं होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव किया गया है. जिसका परिणाम आपके सामने है. शासन के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई किया जाएगा। .