‘टाइगर 3’ के स्टार कास्ट और क्रू ने फिल्म की सफलता का मनाया जश्न

Spread the love

मुंबई

इस दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' ने दुनिया भर में सिनेमाघरों में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बीती रात शुक्रवार को 'टाइगर 3' की सफलता का जश्न मनाया गया और इस मौके पर इस फिल्म के कास्ट से लेकर क्रू तक पहुंचे थे। सलमान ने इस मौके पर ढेर सारी बातें भी कहीं। सलमान ने कहा कि अगर वो एक्टिंग नहीं कर रहे होते तो वो किसान होते।

अपनी सफलता पर बातें करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर मैं एक्टर नहीं होता तो किसान होता और चाहे जो कुछ भी होता लेकिन सक्सेसफुल जरूर होता।' मनीष शर्मा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रड्यूस इस फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रौशन पठान और कबीर सिंह के कैमियो रोल में नजर आए हैं।

'मुझे एक्शन हीरो होने पर बहुत गर्व है'
सलमान ने अपनी इस फिल्म की सफलता पर कहा, 'मुझे एक्शन हीरो होने पर बहुत गर्व है और मैं लकी हूं कि लोगों ने मुझे कई फिल्मों में इस अवतार में पसंद किया है। लोगों को खुश करना इतना आसान नहीं है। आपको लगातार कुछ नया करना होगा और दर्शकों को कुछ नया देना होगा।'

'मैंने अब तक तीन बार सुपर-स्पाई टाइगर की भूमिका निभाई है'
उन्होंने कहा, 'तो, मैं उस प्यार के लिए आभारी हूं जो उन्होंने मुझ पर सालों से बरसाया है और उस प्यार के लिए भी जो उन्होंने मेरी टाइगर फ्रेंचाइजी को दिया है! मैंने अब तक तीन बार सुपर-स्पाई टाइगर की भूमिका निभाई है। इसलिए, ये सराहना मेरे लिए सफलता की हैट्रिक की तरह महसूस होती है। ये एक ऐसा किरदार है जिसके लिए मैंने हर बार अपना शरीर दांव पर लगाया है। वास्तव में मैंने इसमें अपना सब कुछ दे दिया है। इसलिए, इन फिल्मों की सफलता भी मेरे लिए बहुत पर्सनल है।'

You may have missed