स्वच्छता अभियान चलाकर बापू को दी गई श्रद्धांजलि एक कदम स्वच्छता की ओर. एक पहल.. जिला पंचायत सदस्य पुष्पेन्द्र चंद्राकार ने किया..
बालोद. गुंडरदेही… गुंडरदेही विकास खंड के ग्राम पंचायत रजोली में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर अगुवाई में शनिवार को आजाद चौक हनुमान मंदिर रजौली में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और आसपास के जगहों पर साफ सफाई की गई।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्राकर ने महात्मा गांधी जी के दार्शनिक विचारों एवं स्वच्छता को लेकर अपने विचार रखा और कहा भारत की स्वतंत्रता और सभी धर्मों के लोगों को एक करने के लिए गांधी जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी व गांधी जी ने सत्य अहिंसा के बल पर भारत को आजाद कराया उन्होंने समाज में फैले छुवाछुत की भावना को दूर करने के लिए बहुत प्रयास किए और गांधी जी कहते थे भारत की आत्मा गांवों में बसता है और आज गांधी जी के पदचिन्हों पर चल कर कार्य करने की आवश्यकता है।इस अभियान में त्रयोदय मुकेश ,गुलाब चंद्राकर, अतुल चंद्राकर, किशोर यदु,गोलू चंद्राकर और जीतू बघेल,गोविंदा बघेल , उपस्थित रहे।