युवा जनजागृति सेवा समिति अमलिपदर के तत्वावधान में रक्तदान शिविर, लोगों ने बढ़चढ़कर किया रक्तदान

0
Spread the love

संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी अमलीपदर7803017382

गरियाबंद / अमलिपदर : आज दिनांक 2 अक्टूबर 2021 गांधी जयंती के मौके पर युवा जनजागृति सेवा समिति अमलीपदर के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया जिस पर बड़ी संख्या में शिविर में शामिल होकर 70 लोगों ने रक्तदान किये बता दें युवा जनजागृति सेवा समिति अमलीपदर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया था इससे पहले भी अनेक मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन समिति के माध्यम से किया जाता रहा है इसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को सहयोग करना है रक्तदान के सहयोग से किसी को एक नई जिंदगी मिल सकता है

रक्तदान महादान कहा गया है आज के इस रक्तदान शिविर में आसपास के अनेक गांव के जन प्रमुख भी अपना सहयोग प्रदान किए साथ ही लोगों से रक्तदान करने का आग्रह किए और यह संदेश दिया कि रक्तदान महादान है आपके इस महा दान से किसी को एक नई जिंदगी सकता है लोगों को रक्तदान करना चाहिए इससे शरीर का संतुलन बना रहता है नई रक्त का संचार होता है इस कार्यक्रम में युवा जन जागृति सेवा समिति अमलिपदर के साथ-साथ सिन्हा समाज अमलीपदर, साहू चौपाल अमलीपदर, निषाद समाज अमलीपदर, सरस्वती शिशु मंदिर अमलीपदर, बजरंग दल प्रखंड अमलीपदर, ब्राह्मण समाज अमलीपदर, श्रमजीवी पत्रकार संघ अमलीपदर, छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाउंडेशन, ग्राम चिकली समिति, ग्राम खरीपथरा समिति, ग्राम मुड़घेल माल समिति, युवा मंच सरना बहाल, ध्रुवा गुड़ी समिति, कुम्हार समाज युवा मंच, शिक्षक संघ क्षेत्र अमलीपदर, के सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में शामिल हुए और इस कार्यक्रम को सफल बनाया युवा जन जागृति सेवा समिति अमलीपदर का यह महत्वाकांक्षी पहल है जोकि क्षेत्र के लोगों को रक्तदान के बारे में बता कर समाज को जन जागरण का नेक काम कर रहा है समाज में एक नया चेतना का विस्तार कर रहा है

लोगों में परोपकार की भावना ला रहा है ताकि लोग निस्वार्थ होकर एक इंसान से दूसरे इंसान का मदद कर सकें इसका पहल अमलीपदर के युवा जन जागृति सेवा समिति के द्वारा किया गया है रक्तदान का शिविर लगाकर युवा जन जागृति सेवा समिति अमलीपदर डॉक्टर मनीष सिंहा अध्यक्ष, किशोर पांडे सचिव, अविनाश भोसले संरक्षक, जयंत दुबे, दुर्जन पटेल, संजय दुबे, रूपेंद्र पांडे, वेद राम पांडे, निवृति ताम्रकर, कमल किशोर ताम्रकार शिक्षक, नरेंद्र, मोहित, नरेश, उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed