सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल है मेरी सरकार: सीएम

Spread the love

भोपाल

गुंडों और बदमाशों के लिए वज्र की तरह मेरी सरकार है लेकिन सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल है मेरी सरकार है। अगर प्रदेश में कोई गुंडागर्दी करेगा तो मामा का बुल्डोजर जरूर चलेगा। चंबल को डाकूओं से मुक्त कराया तो प्रदेश को सिमी के आतंक से मुक्त किया। कांग्रेस के लोग परेशान है कि सीएम चौबीस घंटे कैसे काम करता है। चौबीस घंटे काम करने के लिए मुझे ऊर्जा अपने भांजे-भांजियों से मिलती है।

बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह बात पिपरिया में सभा को संबोधित करते हुए कहा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पिपरिया, बीजादेही, खातेगांव, बिलकिसगंज, औबेदुल्लागंज, पठारी सहित भोपाल में तीन जगह पर सभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि पिपरिया अदभुत शहर है। पिपरिया मेरी आंखों और सांसों में बसता है। जब तक तुम्हारा भाई जीवित है अपनी बहनों के आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा। लाडली बहना योजना को लेकर कांग्रेस मेरी बहुत आलोचना करती थी। यहां तक कि कांग्रेस ने इस योजना को लेकर चुनाव आयोग तक लेकर गई। लेकिन तुम्हारा भाई पीछे नहीं हटा। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही जिन बहनों का नाम योजना में नहीं जुड़ा है। सभी बहनों का नाम जोड़ा जाएगा। किसानों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर खेत में पानी पहुंचाउंगा। गेंहू 27 सौ रूपये क्विंटल, धान 31 सौ रूपये क्विंटल और गन्ना पर बोनस दिया जाएगा। किसान के पसीने का पूरा दाम दिया जाएगा।

You may have missed