विश्व कप की असफलता के बाद पीसीबी ने बाबर आजम को कप्तानी से बर्खास्त करने का किया फैसला

Spread the love

कराची
 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बाबर आजम को सभी प्रारूपों से कप्तान पद से हटाने का फैसला किया है। यह निर्णय पाकिस्तान द्वारा मौजूदा विश्व कप में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभागों में खराब प्रदर्शन के कारण सेमीफाइनल में जगह बनाने में विफल रहने के बाद आया है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार,अगर बाबर अपना इस्तीफा सौंपने का फैसला करते हैं, तो बोर्ड इसे स्वीकार कर लेगा, अन्यथा पीसीबी उन्हें पद से बर्खास्त कर देगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शान मसूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में और शाहीन शाह अफरीदी न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज के लिए कप्तानी के प्रबल उम्मीदवार हैं।

बाबर को 2019 में सफेद गेंद का कप्तान और 2021 में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन उनके नेतृत्व में ग्रीन शर्ट्स ने कोई आईसीसी या एशिया कप खिताब नहीं जीता है।

हालाँकि पाकिस्तान की टीम विश्व कप में शीर्ष टीम के रूप में गई थी, लेकिन वे अपनी क्षमता साबित करने में विफल रहे और ग्रुप चरण में टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

विश्व कप में ग्रीन शर्ट्स की विफलता के बाद बाबर को अपना समर्थन देते हुए, टीम के निदेशक मिकी आर्थर ने कहा था कि यह गलतियाँ करना अपराध नहीं है।

कप्तान का आज पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ से मिलने का कार्यक्रम है और उम्मीद है कि इसके बाद उनकी कप्तानी से संबंधित कोई घोषणा की जाएगी।

इस्ताफा नहीं दिया तो होंगे बर्खास्त
रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबर आजम यदि कप्तानी से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो उन्हें बर्खास्त तक किया जा सकता है. पाकिस्तान सुपर लीग में बतौर कप्तान लगातार 2 बार टीम को चैंपियन बनाने वाले शाहीन अफरीदी को पहले भी कप्तान बनाए जाने की बात होती रही है. वे पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के दामाद हैं. वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप 2023 में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. टीम सुपर-4 राउंड से ही बाहर हो गई थी. उसे भारत के अलावा श्रीलंका तक से एशिया कप में हार मिली थी.

बाबर आजम इससे पहले बतौर कप्तान 2 टी20 वर्ल्ड कप में भी उतरे. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया जबकि 2022 में टीम फाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी. इसके अलावा बाबर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम को जगह दिलाने में नाकाम रहे थे.

You may have missed