इन पांच राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Spread the love

नईदिल्ली

मौसम विभाग ने इसी सप्ताह दक्षिण भारत के पांच राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का कहना है कि मंगलवार तक बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बन जाएगा। यह पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा। 16 नवंबर तक कम दबाव के क्षेत्र की वजह से तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो जाएगी। वहीं दक्षिण भारत में 15 नवंबर से ही भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। 

अगले पांच दिनों के लिए चेतावनी
अगले पांच दिनों तक अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले  पांच दिनों तक तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, कारायकल, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु सरकार ने मायिलादुथुराई डिले में 14 नवंबर को स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दे दिया है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए यह ऐलान किया है। 

इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 13 और 14 नवंबर के लिए तमिलनाडु, पुदु्च्चेरी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश होने का अनुमान है। तमिलनाडु और पुदुच्चेरी  के कुड्डालोर, विलुपुरम, चेंगलपट्टू और काचीपुरम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा तिरुपत्तुर, वेल्लोर, रानीपेट, तिरुवल्लुर, चेन्नई, कालाकुरिचि, तिरुवरुर, अरियालुर, नागापट्टनम और तंजावुर जिले में भी मध्यम बारिश हो सकती है। 

मौमस विभाग ने 15 नवंबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी बारिश की भविष्यवाणी की है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में 16 नवंबर को भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तरपूर्व के असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 17 नवंबर को भारी  बारिश का अनुमान लगाया गया है। 

You may have missed