मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में निषाद समाज के द्वारा चलाया गया शीतला तालाब में स्वच्छता अभियान…
कृष्णा मेश्राम (संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़)
नवापारा राजिम- नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राजेंद्र पात्रे के नेतृत्व में नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
इसी बीच अब उनके स्थानांतरण की खबरे भी आ रही हैं। बीते दिनों उनके द्वारा नगर निषाद समाज के कुछ प्रमुख लोगो से विचार-विमर्श कर नगर में स्थित अनेक तालाबों में सफाई अभियान चलाया गया ।गोबरा नवापारा नगर के प्रसिद्ध शीतला तालाब में नगर निषाद समाज के द्वारा 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर नगर के तालाबों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे द्वारा नगर में किये जा रहें साफ़ सफाई से प्रेरित होकर निषाद समाज के लोगों ने भी आज शीतला तालाब में प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक साफ़ सफाई कर श्रमदान किया गया ।
इस अवसर पर शीतला तालाब के घास पौधों जैसे खरपतवार एवं प्लास्टिक पॉलीथिन अपशिष्ट पदार्थों को निकाला गया 3 घंटे के श्रमदान 1 ट्राली कचरा निकाला गया एवं महानदी मत्स्य सहकारी समिति के अध्यक्ष माखन निषाद ने बताया की नगर के और भी तालाबों की साफ सफाई समय समय पर समाज के लोगों के द्वारा किया जाता रहेगा l
इस अवसर पर कैलाश निषाद, धनेन्द्र निषाद, लीला निषाद, पुरुषोत्तम निषाद, शिव निषाद, बंटी निषाद, सुजीत निषाद, शंकर निषाद, मनसा निषाद, संतोष निषाद, लोमश निषाद, शिवराम निषाद, अश्विनी निषाद, एस आर निषाद सहित और भी लोग उपस्थित थे उक्त संबंध में जानकारी महानदी मत्स्य सहकारी समिति के सदस्य द्वारा दी गईl