मुख्यमंत्री आज देंगे जिलेवासियों कोे 477 करोड़ 62 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगात

0
Spread the love

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांधी जयंती 02 अक्टूबर को दोपहर 1ः00 बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में 477 करोड़ 62 लाख 59 हजार रूपये लागत के 559 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इन कार्याे में लाकार्पण के 69 करोड़ 98 लाख 64 हजार एवं भूमिपूजन के 407 करोड़ 55 लाख एक हजार शामिल है। मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के अंतर्गत सामाग्री एवं अनुदान राशि का वितरण भी करेंगे।

कलेक्टर बेमेतरा भोसकर विलास संदीपान ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्यांे का लोकार्पण किया जाएगा उनमेें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बेमेतरा अंतर्गत 24 कार्य जिनमें हायर सेकण्ड्री स्कूल भवन, आयुर्वेदिक औषधालय भवन, स्कूल अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य जिसकी लागत राशि 2 करोड़ 7 लाख 62 हजार रूपये शामिल हैं। जल संसााधन विभाग बेमेतरा अंतर्गत 31 करोड़ 6 लाख 50 हजार रूपये के निमार्ण कार्य जिनमें हाथी डोब जलाशय योजना अंतर्गत रिमार्डलिंग के तहत शीर्ष एवं नहर में मिट्टी निर्माण का कार्य एवं पक्के कार्यों का निर्माण लागत राशि 103.24 लाख रूपये, चारभाठा जलाशय वैस्ट वियर स्पील चौनल के फॉल का मरम्मत कार्य 329.79 लाख रूपये, सुरही नदी सोनपांडर – बरगांव एनीकट, 257.78 लाख रूपये, सुरही नदी कोगिंया खुर्द एनीकट कम काजवें कार्य लागत राशि 248.76 लाख रू., डोटू नाला पर खम्हरिया स्टॉप डेम एवं पचरी निर्माण लागत राशि 288.51 लाख रू. सुरही नदी कुम्ही गुणा एनीकट कार्य लागत राशि 281.14 लाख रू.सुरही नदी पर मोहगांव तटबंध सुरक्षा कार्य 339.58 लाख रू. नांदल खैरी एनीकट कम रपटा का निर्माण कार्य 114.36 लाख रू. नवागढ़ के मध्य बहने वाली छुईयां नाला आरडी 0 मीटर से 1260 मीटर तक बाढ़ सुरक्षा कार्य 1143.34 लाख रूपये का लोकार्पण शामिल है।
इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 72.50 लाख रू. के निर्माण कार्य जिनमें सी.सी. रोड़ निर्माण, सामुदायिक भवन, स्कूल में अतिरिक्त कक्ष एवं हायर सेकण्ड्री स्कूल में आहता निर्माण कार्य शामिल है। नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 19 राम मंदिर के पास राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी की प्रतिमा स्थापना एवं गांधी मैदान का जीर्णाद्धार/सौंदर्यीकरण कार्य लागत राशि 23.66 लाख रूपये, आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम विकास योजना के तहत 02 कार्य जिसमें सीसी रोड़ सड़क पुल पुलिया सहित लागत राशि 12 लाख रू. लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 18 कार्य जिसकी लागत राशि 34 करोड़ 75 लाख 36 हजार रू. शामिल है। इन कार्याे में प्रमुख रूप से अहिवारा बेरला मार्ग का निर्माण कार्य (लिमाही चौंक) से बेरला तक 1448.76 लाख रूपये बोरसी से कंडरका मार्ग सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 465.77 लाख रू. बारगांव से खाल्हे देवरी मार्ग सड़क पुल पुलिया सहित 639.04 लाख रूपये जमघट लखना मार्ग 49.99 लाख रू. कोबिया बेरला मुख्य मार्ग से खर्रा स्कूल पहुंच मार्ग 49.77 लाख रू. कोबिया बेरला मुख्य मार्ग से भटगांव सरदा स्कूल पहुंच मार्ग 49.97 लाख रूपये 52 लाख आंदु मार्ग में नाला पर पुलिया निर्माण कार्य 50 लाख रू. जामगांव सिंगदेदी मार्ग में नाला पर पुलिया निर्माण 49.97 लाख, पाहंदा मटिया मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला बारगांव पहुंच मार्ग निर्माण कार्य सी.सी. रोड़ 49.98 लाख रू. देवरी जमघट मार्ग अछोली से चेटुवा स्कूल पहुंच मार्ग निर्माण कार्य सी.सी. रोड़ 50 लाख रू. मॉडल स्कूल ग्राम जांता लागत 262 लाख रू. वि.खं. साजा के सैगोना में शासकीय हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य 75.23 लाख रूपये नवागढ़ वि.खं. पुटपुरा में हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य 75.23 लाख रू. कलेक्टर आवास भवन निर्माण के अंतर्गत बेमेतरा जिला में कलेक्टर आवास भवन का निर्माण 54.17 लाख उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय शिवालाल राठी उ.मा.वि. बेमेतरा लघु निर्माण कार्य 62.15 लाख उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय शिवालाल राठी उ.मा.वि. बेमेतरा आहता निर्माण के साथ ग्राउण्ड लेवलिंग एवं प्रवेश द्वारा निर्माण कार्य 43.33 लाख रू. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य 101 लाख रू. का लोकार्पण शामिल है।


संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed