मुख्यमंत्री जिला अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन संयंत्र व डायलिसिस मशीन का उद्घाटन करेंगे
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार 3 अक्टूबर को सवेरे 11.25 बजे जिला अस्पताल परिसर में कोविड महामारी के साथ-साथ अन्य बीमारियों के प्रबंधन व आपातकालीन
स्थिति से निपटने के उद्देश्य से 500 LPM क्षमता का ऑक्सीजन सयंत्र स्थापित किया गया हैं। जिसका उदघाटन करेंगे ।
इस संयंत्र के द्वारा 500 लीटर प्रति मिनट की दर से 95% शुध्द ऑक्सीजन का सीधे वार्ड में आपुर्ति किया जा सकता है वैक्युम प्रेशर सीव एड्सॉरवंशन (VPSA) पंप एक अत्याधुनिक ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन है जो हवा में मौजूद अवांछित गैसों को छान कर शुध्द ऑक्सीजन बनाता है। गैसो को छानने के लिए विशेष प्रकार के लिथियम जीयोलाईट सीव ट्युब का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही 3000 लीटर तक भंडारण क्षमता का टैंक भी इस संयंत्र में स्थापित किया गया है, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित न हो। संयंत्र के सुचारू संचालन व ऑक्सीजन संयंत्र में विद्युत अवरोध की स्थिति में प्रबंधन के लिए ध्वनिरहित बिजली जेनरेटर भी लगाया गया है। इस संयंत्र के स्थापित होने से गंभीर बीमारीयों व आपात्कालीन स्थितियों के लिये निर्बाध ऑक्सीजन की
आपूर्ति मरीजों को की जा सकेगी। लायन्स क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा प्रदायित डायलिसिस मशीन का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया जायेगा।
संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़