सर्व विप्र समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने कहा समाज एवं लोक कल्याण के लिए विशेष योगदान ब्राह्मणों का…

0
Spread the love

संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी

सर्व ब्राह्मण समाज राष्ट्रीयअध्यक्ष श्री ललित मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण है आदिकाल से सनातन धर्म से चाहे गांव हो या बड़ा नगर हमेशा धर्म की रक्षा करते हुए लोगों को ज्ञान शिक्षा संस्कृति संस्कार प्रदान करते हुए हमेशा राष्ट्र को सशक्त करने का महत्वपूर्ण योगदान रहा है यहां तक के स्वतंत्रता संग्राम में देश के प्रति बलिदान होने के लिए मंगल पांडे तात्या टोपे सुभाष चंद्र बोस चंद्रशेखर आजाद ऐसे आदि महान पुरुष ने विप्र कुल में जन्म लेकर के देश को अंग्रेजों से आजाद करने में अपना सहयोग प्रदान किया आदि काल से विप्र सनातन धर्म को साथ लेकर के लोगों में शिक्षा संस्कार प्रदान करते हुए समाज को नगर को राज्य को और देश के नागरिकों को अमूल्य ज्ञान प्रदान किया और आज भी ब्राह्मण धर्म-कर्म के मार्ग में बने हुए हैं

और भारत को पूरे विश्व में विश्व गुरु का ताज पहनाने का कार्य विप्र समाज ने किया क्योंकि ब्राह्मण ही देश में रह करके विभिन्न प्रकार के धर्म कर्म ज्ञान विज्ञान समाज के प्रति निष्ठा पूर्वक एवं लोक कल्याण जन कल्याण के लिए हमेशा कार्य करने हेतु तत्पर रहते हैं आज के समय में भी बड़े निष्ठा से विप्र समाज जन कल्याण में लगे हुए हैं फिर भी कुछ लोगों द्वारा ब्राह्मणों का अपमान किया जाता है जैसे कि विगत कुछ दिनों पहले नंदकुमार बघेल ने आपत्तिजनक ब्राह्मणों को विदेशी कह कर इन्हें भगाओ कहा था जिसमें इस अभद्र व्यवहार को देखते हुए उनके इस प्रकार से अमर्यादित शब्द के प्रयोग से जो बर्दाश्त के सीमा से बाहर था उसके लिए सभी विप्र समाज के बंधुओं ने एकत्र होकर के संघर्ष किया और उसमें सफलता के प्राप्त हुआ क्योंकि ब्राह्मणों ने स्वतंत्रता संग्राम में भी अपना सहयोग प्रदान किया था तो विदेशी कैसे हो सकते हैं जब जब भी धर्म हानी हुआ है और अधर्म का विस्तार हुआ है तब तब भगवान स्वयं कहते हैं कि मैं धर्म की रक्षा के लिए साधु संतों के रक्षा के लिए विप्र के रक्षा के लिए गौ रक्षा के लिए पृथ्वी माता की रक्षा के लिए इस धरा धाम पर अवतरण होता हु

और भगवान शिव ने भी रामायण में माता पार्वती से कहा की जो इंद्र के वज्र से जो मेरे पाशुपतास्त्र एवं भगवान नारायण के चक्र से भी वध नहीं हो सकता वह केवल विप्र के श्राप से ही नष्ट हो जाता है और जब जब भगवान ने जन्म लिया है ब्राह्मणों को गुरु बना करके ज्ञान प्राप्त किया श्री ललित मिश्रा जी ने पूरे विप्र समाज को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया इन्होंने सभी इसे महान संघर्ष में आ करके अपना सहयोग प्रदान किया समाज के प्रति और हम सभी का विजय है और हमेशा विप्र समाज जन कल्याण के लिए तत्पर रहेगा प्रांतीय उपाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज श्री रोशनलाल अवश्थी जी ने कहा की विप्र समाज समस्त संसार को संस्कार ज्ञान और संस्कृति प्रदान करता है ताकि लोग समाज में उचित व्यवहार एवं संस्कार से जीवन यापन कर सकें संस्कार यह मनुष्य के जीवन में ऐसा बदलाव लाता है कि वह असत्य मार्ग को त्याग करके सत्य के मार्ग में चलता है इसीलिए ब्राह्मण ज्ञान देने वाले एवं सत्य के पथ पर चलाने वाले गुरु है जो कि सदा ही आदरणीय इसलिए हमेशा ही सत्य का विजय होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed