विश्व वयो वृद्ध दिवस स्वास्थ्य जीवन शैली_स्वास्थ्य वृध्वस्था
बालोद–विकास खंड गुरूर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे की उपस्थिति व मार्गदर्शन में 1अक्टूबर गांधी को विश्व वयों वृद्ध दिवस के अवसर पर उपस्थित वृद्ध जनों को सम्मान देते हुए उनके सहारा हेतु छड़ी भेट किया गया साथ ही खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया कि वृद्धा अवस्था में होने वाली सामान्य स्वास्थ्य समस्या रक्त चाप का बढ़ना, कैंसर, मधुमेह, नजर में कमजोरी , दांत का गिरना मुंह सुखना,
अवसाद,आस्टियोपोरोसिस सुनाई न देना, अल्जाइमर्स एवम् शरीर में शिथिलता जिनके लिए देखभाल की अति आवश्यक होती है स्वास्थ्य जीवन शैली, पौष्टिक भोजन ,भरपूर नींद, धूम्रपान ,तम्बाकू का सेवन न करें यदि किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या हो तो नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में जांच, उपचार व परामर्श अवश्य लेवें उक्त आयोजन में डॉक्टर के बांबेस्वर डॉक्टर दुष्यंत निर्मलकर बीपीएम प्रवीण नायक,बी ई टी ओ के आर उर्वशा, फार्मासिस्ट मिथलेश साहू तिलेस्वर यादव, प्रशांत ठाकुर, मुरली धर नागेश गौरी हेल्प डेस्क मितानिन, अन्य स्टॉफ व जन सामान्य लोग उपस्थित रहे।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट