छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान जारी, एक बजे तक 44 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान…

0
Spread the love

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर वो​टिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक इन सीटों पर 44.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में EVM खराब होने से मतदान रुक गया है। सूचना मिलने पर तकनीशियन मौके पर पहुंचे हुए हैं। वहीं बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित गांव चांदामेटा में पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां लोगों में उत्साह है।

दूसरी ओर सुकमा में नक्सलियों ने कोंटा के बंडा इलाके में पोलिंग बूथ के बाहर हमला कर दिया। मतदान रोकने के लिए नक्सलियों ने फायरिंग भी की। इस पर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद नक्सली भाग निकले। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दूरमा और सिंगाराम के जंगल में बीजीएल भी दागे हैं। इसके बाद बड़ी संख्या में CRPF और DRG जवानों को रवाना किया गया है।

विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक मतदान

पंडरिया – 39.44
कवर्धा- 41.67
खैरागढ़- 44.27
डोंगरगढ़- 41.10
राजनांदगांव- 38.00
डोंगरगांव- 39.00
खुज्जी- 46.67
मोहला-मानपुर- 56.00
अंतागढ़ – 55.65
भानुप्रतापुर-61.83
कांकेर- 61.80 
केशकाल- 52.66
कोंडागांव- 54.04 
नारायणपुर- 46.00
बस्तर- 44.14
जगदलपुर- 45.81
चित्रकोट- 34.16
दंतेवाड़ा- 41.21
बीजापुर- 20.09
कोंटा- 30.27

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed