बेमेतरा-विधायक व कलेक्टर ने ली प्रेसवार्ता
एंकर-गांधी जयंती 02 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित बेमेतरा प्रवास को लेकर विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा एवं कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान मे दोपहर 01ः00 बजे किसान सम्मेलन मे शामिल होकर आमसभा को संबोधित करेंगे। विधायक ने मुख्यमंत्री के इस गरिमामय कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होने का आव्हान किया है। विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री का काफी दिन के बाद जिले मे प्रवास हो रहा है यह हम सब जिले वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। इस दौरान मुख्यमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रूप रेखा पर विधायक ने अपनी बात रखी। विधायक ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री समाज के विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों से सौजन्य भेंट भी करेंगे। इस दौरान समाज प्रमुख लोग अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकते हैं।
छाबड़ा ने यह भी कहा कि प्रदेश के मुखिया माई पहुंना बनकर माँ भद्रकाली की पावन धरा मे पदार्पण कर रहे हैं। 2 अक्टूबर गांधी जी 152वे जयंती पर वे बेमेतरा में हेलीकॉप्टर के जरिये पहुंचेगे ।वहां पर उनका स्वागत किया जायेगा उनके बाद वे 1 बजे स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल के लिए रवाना होंगे।वहां पर मुख्यमंत्री स्कूली बच्चों से भी मुलाकात कर स्कूल समारोह में शिरकत करेंगे । स्वामी आत्मानंद स्कूल में लगभग एक घंटे तक रहेंगे। उनके बाद वे राममंदिर स्थित गांधी की 152वी पुण्यतिथि पर गांधी पुतले का बटन दबाकर लोकार्पण करेंगे।
राममंदिर से सीधे वे गांधी जी की 152 बच्चों केगांधी बनकर के साथ पैदल बेसिक स्कूल मैदान में चलते हुए गांधी भवन जायेगे।जहां पर एक विशाल किसान सम्मेलन को शिरकत कर विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे।रात्रि विश्राम वे बेमेतरा के सर्किट हाउस में करेंगे। सर्किट हाउस में वे सभी समाज के लोगो के साथ मिलेंगे ।बाद में वहां पत्रकारों से मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।बाद में वे पुनः हेलीकॉप्टर से मुंगेली जिला के लिए रवाना होंगे। यह हम सब जिले वासियों के लिए गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री की गरिमा के अनुरुप किसान सम्मेलन को सफल बनाने सभी आम नागरिको व पत्रकारों की सहभागिता बनाने को कहा गया है। इस अवसर पर जिला कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल के अलावा , टीआर जनार्दन, सहित शासकीय अधिकारी उपस्थित थे।
बाईट :-आशीष छाबड़ा,बेमेतरा विधायक
संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़