छठ पूजा के लिए रेलवे चलाएगा 12 से स्पेशल ट्रेनें

Spread the love

रायपुर

छठ पूजा के अवसर पर साबरमती-दानापुर-साबरमती, साबरमती-दिल्ली सराय-साबरमती और भावनगर टर्मिनस-दिल्ली स्पेशल रेल सेवा का संचालन 12 से 26 नवम्बर तक किया जाएगा।

साबरमती-दानापुर-साबरमती, साबरमती-दिल्ली सराय-साबरमती और भावनगर टर्मिनस-दिल्ली स्पेशल रेल सेवा का संचालन 12 से 26 नवम्बर तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09403/09404, साबरमती-दानापुर-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी संख्या 09403, साबरमती-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 12 से 26 तक (03 ट्रिप) साबरमती से प्रत्येक रविवार को 8.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 14.15 बजे दानापुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09404, दानापुर-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 13 से 27 नवम्बर तक (03 ट्रिप) दानापुर से प्रत्येक सोमवार 18.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 23.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह रेल सेवा महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जं., अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

You may have missed