डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 17.6 फीसदी बढ़कर 12.37 लाख करोड़ रुपए हुआ

Spread the love

नई दिल्ली
देश का कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष के दौरान 9 नवंबर तक बढ़कर 12.37 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 17.59 प्रतिशत की वृद्धि है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को ये आंकड़ा जारी किया।

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, रिफंड को छोड़ कर, 10.60 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 21.82 प्रतिशत अधिक है। यह कलेक्शन वित्त वर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर के कुल बजट अनुमान का 58.15 प्रतिशत है।

सकल कॉर्पोरेट इनकम टैक्स (सीआईटी) कलेक्शन 7.13 प्रतिशत की दर से बढ़ा है जबकि पर्सनल इनकम टैक्स (पीआईटी) 28.29 प्रतिशत बढ़ा है। सीआईटी कलेक्शन में शुद्ध वृद्धि 12.48 प्रतिशत है और पीआईटी में 31.77 प्रतिशत है। 1 अप्रैल से 9 नवंबर के दौरान 1.77 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है।

You may have missed