पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में बारिश, मौसम में घुली ठंडक

Spread the love

जयपुर.

दीपावली से ठीक पहले राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया। अब तक गर्मी का प्रकोप झेल रहे प्रदेश के कई इलाकों में देर रात और अल सुबह बारिश हुई, जिससे वहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई साथ ही वातावरण में फैले प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश नोखा, बीकानेर में 6mm तथा पूर्वी राज के महवा, दौसा में 2mm दर्ज की गई है। आज गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, झुन्झनू, सीकर, अलवर, भरतपुर धोलपुर जिलों में हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। कल दिनांक 11 नवंबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है।

पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में प्रदूषण के कारण धुंध छाई हुई थी। पर्यावरण में फैले प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। लोगों को आंखों में जलन की शिकायत मिल रही थी। साथ ही सांस के मरीज काफी परेशान थे। विशेषज्ञों ने बचाव के लिए मास्क लगाने की सलाह दी थी। अचानक बारिश से AQI में भारी गिरावट आई है।

You may have missed