चौकी कनेरा नाका थाना बम्होरी कला पुलिस ने किए 5,56,500/- रुपये जप्त

Spread the love

टीकमगढ़
वर्तमान में चल रही विधानसभा चुनाव-2023 आचार संहिता के मद्देनजर  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  रोहित काशवानी  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम के द्वारा  सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर अवैध गतिविधियो की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है।

 इसी तारतम्य में दिनांक 09/11/2023 को एसडीओपी जतारा  अभिषेक गौतम के दिशा निर्देशन में चौकी कनेरा नाका पुलिस और FST टीम द्वारा कनेरा नाका चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान दुर्गेश पिता लखन साहू उम्र 19 साल नि ग्राम कंदवा थाना जतारा से 1,09,500/- रुपये ब अमर पिता जीवन लोधी उम्र 25 साल नि ग्राम चंदेरी थाना कुडीला से 1,77,000/- रूपये तथा ब्रजेश पिता बाबूलाल निरंजन उम्र 37 साल नि ग्राम बख्तपुरा थाना पलेरा से 90,000/ रूपये और हरिओम पिता कुंदन अहिरवार उम्र 34 साल निवासी ग्राम बख्तपुरा थाना पलेरा से 1,80,000/- रूपये कुल 5,56,500/– रूपये जप्त किये संदेहात्मक रुप में रखे हुये पाये जाने से FST टीम को बुलाकर जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई।    
              
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बम्होरी कला नीतेश जैन चौकी प्रभारी कनेरा उप निरीक्षक आकाश रूसिया, प्रआर नरेंद्र प्रआर मुईन प्रआर मुकेश आर नागेंद्र एवं FST प्रभारी राजेश विक्रम सिंह, SST प्रभारी चाउदे प्रसाद सौर FST टीम ब SST टीम की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed