कटघोरा वनमंडल में हाथी के बच्चे की हुई मौत

Spread the love

कोरबा.

कटघोरा वनमंडल में हाथी के बच्चे की मौत की खबर है। घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। कटघोरा के केदई वन परिक्षेत्र झिनपुरी गांव के की घटना है। सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि इस इलाके में 30 हाथियों का झुंड पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहा है।

जहां कुछ दिनों पहले ही इस बेबी एलिफेंट ने जन्म लिया था। गांव के पास हसदेव नदी में डूबने से इसकी मौत बताई जा रही है। जहां ग्रामीणों को नजर पड़ने पर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जहां डाक्टरों ने बताया कि हाथी के बच्चे की मौत पानी में डुबने से हुई है। संभावना जताई जा रही है कि तालाब के दलदल में फंसने से उसकी मौत हुई है। कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत 40 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि घटना लगभग रात 3:00 बजे की है जटगा वन परिक्षेत्र के सालियाभाटा गांव में हाथी के बच्चे की मौत की सूचना मिली। जहां तत्काल मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली गई आगे की कार्रवाई जारी है।

You may have missed