विश्व कप 2026 घरेलू क्वालीफायर मैच कुवैत में खेलेगा फलस्तीन

Spread the love

सिडनी
फुटबॉल आस्ट्रेलिया ने कहा कि उसकी टीम विश्व कप 2026 क्वालीफायर में फलस्तीन के खिलाफ दूसरे दौर का मैच 21 नवंबर को तटस्थ स्थान पर कुवैत में खेलेगी। फुटबॉल आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ‘‘क्षेत्र में मौजूदा हालात को देखते हुए एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने औपचारिक तौर पर अनुरोध किया है कि फलस्तीन का घरेलू मैच तटस्थ स्थान पर होगा।’’ इसमें कहा गया कि मैच कुवैत के जबेर अल अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर होगा।

दक्षिणी इस्राइल में सात अक्टूबर को हुए हमले में हमास चरमपंथियों ने 1400 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और सैकड़ों का अपहरण कर लिया। गाजा और लेबनान सीमा के आसपास से करीब ढाई लाख इस्राइलियों ने घर खाली कर दिये हैं। एक महीने से गाजा में जारी बमबारी में दस हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

 

You may have missed