पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री लाहौर से नहीं होगा: बिलावल भुट्टो
कराची
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ पर स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए कहा कि देश का अगला प्रधानमंत्री लाहौर से नहीं होगा। उन्होंने संकेत दिया कि उनकी पार्टी अगले साल आठ फरवरी को होने वाला आम चुनाव ‘‘अपने दम पर’’ लड़ेगी।
‘जियो न्यूज’ के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री भुट्टो जरदारी (35) ने यह भी स्पष्ट किया कि पीपीपी को आगामी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए किसी और की मदद लेने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब चुनाव की बात आती है, तो हम (पीपीपी) केवल पाकिस्तान के लोगों से मदद मांगते हैं। हम किसी और से कोई उम्मीद नहीं करते… प्रधानमंत्री केवल वही व्यक्ति बनेगा, जिसे पाकिस्तान के लोग चुनेंगे और मेरा मानना है कि इस बार देश का प्रधानमंत्री लाहौर से नहीं होगा।’’
बिलावल भुट्टो जरदारी ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है, जब पीपीपी ने सिंध के 14 जिलों में हुए उपचुनावों में बड़ी जीत हासिल की। उनके पिता एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और नवाज शरीफ के बीच इससे कुछ सप्ताह पहले टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। शरीफ चार साल के स्व-निर्वासन के बाद देश लौटे हैं। इस बातचीत ने दोनों दलों के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन की अटकलों को हवा दे दी थी।
भुट्टो जरदारी ने रविवार को स्थानीय सरकार के उपचुनाव में पीपीपी की जीत को केवल एक शुरुआत बताया और कहा, ‘‘लोगों ने (मतदान के जरिए) यह साबित कर दिया कि वे पीपीपी के साथ हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भले ही हमारे (राजनीतिक) विरोधी (हमारे खिलाफ) एकजुट हो जाएं, वे पीपीपी को हरा नहीं पाएंगे।’’
आसिफ अली जरदारी ने भी कहा, ‘‘आठ फरवरी का सूरज बिलावल भुट्टो जरदारी की जीत की खबर के साथ उगेगा। लोगों की पीड़ा के दिन लगभग समाप्त हो गए हैं, क्योंकि पीपीपी उनकी समस्याओं को खत्म कर देगी।’’