नक्सलियों से पानावर के पास हुई मुठभेड़, एके 47 रायफल बरामद

Spread the love

कांकेर

बांदे थाना क्षेत्र में बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त टीम जिले में प्रथम चरण के मतदान के लिए सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इस दौरान मंगलवार को करीब 1 बजे बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त टीम पानावर के पास पंहुचने पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फाईरिंग शुरू कर दी जावानों की जवाबी कार्यवाही में नक्सली अपने को कमजोर पड़ता देखकर जंगल-पहाड़ी की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। जवानों के द्वारा मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के एक एके 47 रायफल बरामद हुआ है। मुठभेड़ में शामिल जवानों का दावा है कि कुछ नक्सली के घायल या मृत होने की संभावना है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने की है।

पादेडा में हुई मुठभेड़ 2-3 नक्सलियों के घायल-मारे जाने का किया दावा
जिले में पहले चरण का चुनाव के दौरान जिले के ग्राम पादेडा के दक्षिण में मंगलवार को लगभग 1.30 बजे के आसपास सीआरपीएफ 85 बटालियन के जवानों का नक्सालियो के साथ मुठभेड़ हुई  है। मुठभेड़ में जवानों को भरी पड़ता देख नक्साली जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब रहे। मुठभेड़ लगभग 5-10 मिनट चली जिसमे जवानों ने नक्सलियों को 2-3 शव उठाकर भागते हुए देखा साथ ही घटना स्थल पर सर्चिंग के दौरान मौके पर खून के धब्बे एवं घसिटने के चिन्ह भी मिले हैं, मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित है।

You may have missed