भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा जप्त आरोपी सेंट्रल जेल दाखिल

0
Spread the love

नवापारा थाना प्रभारी ए. ए. अंसारी ने कहा नगर में नशीले पदार्थ विक्रेताओं पर होगी कड़ी कार्यवाही

कृष्णा मेश्राम( संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़)

नवापारा राजिम -गोबरा नवापारा पुलिस ने अवैध रूप नशीले टेबलेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।जब से थाना प्रभारी ए.ए. अंसारी ने थाने में चार्ज लिया है तब से एक के बाद एक बड़ी कार्यवाही नगर को अशांत करने वालो के विरुद्ध की जा रही है।

इसी कड़ी में आज सुबह 7 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि गोबरा नवापारा के पंजवानी चौंक स्थित कृष्णा जनरल सेल्स नामक दुकान में वर्षो से दुकान संचालक द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है। इस सूचना पर मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अंसारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर को मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक मार्गदर्शन लिया गया और फिर स्टाफ को मामले में कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया ।

इसके बाद पुलिस स्टाफ ने कृष्णा जनरल सेल्स पहुंचकर रेड कार्रवाई की तो दुकान से 615 नग प्रतिबंधित नशीली अल्प्राजोलम टेबलेट कुल वजन 9.84 ग्राम कीमती 1476 रूपया के साथ-साथ बिक्री रकम 11 सौ रुपए नगद जब्त हुई । इसके बाद आरोपी दुकानदार प्रदीप इसरानी निवासी गंज रोड को जब्त नशीली दवाओं के साथ थाना लाया गया और आज ही उसके विरुद्ध 21 (ख) एनडीपीएस एक्ट (नशाली दवाई बेचने) के तहत अपराध दर्ज कर रायपुर स्थित सक्षम न्यायालय चेतना ठाकुर के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।थाना प्रभारी अंसारी ने बताया कि उनका उद्देश्य गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना है ।

इस हेतु थाना क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा और नशीली दवाइयों का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed