प्रदेश के प्रचार मैदान में 17 दलों के 550 स्टार प्रचारक उतरे

Spread the love

भोपाल.
भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समाजवादी पार्टी इस बार जया बच्चन, स्मृति ईरानी, राज बब्बर, मनोज तिवारी जैसे फिल्मी सितारों की मदद से मतदाताओं को लुभाकर उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करना चाहती हैं। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार 17 राजनीतिक दलों ने कुल 550 स्टार प्रचारकों की फौज मैदान में उतार दी है, जो हार जीत के समीकरण बदलने के लिए जुट गई है।

भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाजवादी पार्टी ने इस बार 40-40 स्टार प्रचारक विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारे हैं तो वही आम आदमी पार्टी ने 35 और समाजवादी पार्टी और सपाक्स ने बीस-बीस स्टार प्रचारक मैदान में उतारे हैं । जन अधिकार पार्टी, प्रगतिशील समाज पार्टी, भारतीय वंचित समाज पार्टी, भारतीय मानव समाज पार्टी और जन सेवा ड्राइवर पार्टी ने 15-15 स्टार प्रचारक इस बार चुनाव मैदान में उतारे हैं। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने 13 तो नेशनल यूथ पार्टी और बहुजन मुक्ति पार्टी ने 12-12, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी ने 11 स्टार प्रचारक इस बार चुनाव मैदान में उतारे हैं। अन्नदाता कारीगर पार्टी ने इस बार नौ स्टार प्रचारक मैदान में उतारे हैं।

राष्ट्रीय हिंद एकता  दल ने 6 स्टार प्रचारक उम्मीदवारों के प्रचार के लिए तय किए हैं। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी में दो स्टार प्रचारक मैदान में उतारे है। समाजवादी पार्टी इस बार फिल्म स्टार जया बच्चन को स्टार प्रचारक बनकर विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है तो वही भारतीय जनता पार्टी स्मृति ईरानी और मनोज तिवारी के जरिए अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करना चाहती है कांग्रेस भी इस बार राज बब्बर और गुड्डू राजा बुंदेला स्टार प्रचारक बनकर मैदान में उतरी है। स्टार प्रचारकों की बड़ी-बड़ी चुनावी सभाएं करके राजनीतिक दल हार जीत का समीकरण बदलते हैं।

You may have missed