जिला केंद्र पर आयोजित सर्व सनातन हिंदू महासभा का हुआ असर 5 लोगों की घर वापसी
रिपोर्ट :- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ देवभोग
गरियाबंद पास्टर बनाने और नौकरी का प्रलोभन देकर इसाई मिशनरीयो ने कराया था धर्मान्तरण *सासंद विधायक के समक्ष धर्म जागरण विभाग और हिन्दू जागरण मंच और सरपंच के प्रयास से पाँच लोगो की हुई वापसी *मिशनरी के पास्टरो के खिलाफ कार्रवाई के लिये सांसद को आवेदन दिया आगामी दिनों में जहां जिला केंद्र पर धर्मांतरण के खिलाफ सर्व धर्म हिंदू महापंचायत द्वारा विरोध प्रदर्शन कर जल्द से जल्द धर्मांतरण रोकने के विषय पर कलेक्टर को ज्ञापन दिया था उसके तुरंत बाद इस प्रकार का घर वापसी हिंदू समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है बीते दिनों जिला केंद्र पर विशाल हिंदू महा पंचायत के अंतर्गत सर्व धर्म विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हिंदू समाज एकत्र होकर धर्मांतरण के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाए थे उसी का असर है कि एक तरफ सरकार धर्मान्तरण के दावे को खारिज कर रही है भाजपा भी धर्मान्तरण मामले पर सरकार के खिलाफ रैली कर विरोध कर रही है ऐसे में देवभोग के झाखरपारा पंचायत के केन्दुवन में पिछले दो वर्षो से धर्मान्तरण का काम तेजी से चल रहा है।देवभोग के दो दिवसीय प्रवास पर पहुँचे भाजपा सांसद चुन्नीलाल साहू और विधायक डमरूधर पुजारी को झाखरपारा बुलाकर एक परिवार के पाँच लोगो ने घर वापसी किया है। मतान्तरित हुये लोगो का कहना है इसाई धर्म के पास्टरो व इस कार्य से जुडे कुछ व्यक्तियों ने इस परिवार के एक सदस्य को अपने धर्म का पास्टर और नौकरी पर लगाने का प्रलोभन भी दिया था।
गरल वापसी के बाद बकायदा इस परिवार के एक सदस्य ने बहलाने फुसलाने वाले पास्टरो के खिलाफ कार्रवाई करने शिकायत पत्र भी सौंपा है।सासंद ने बरगला कर मतान्तरण कराने वाले इन इसाई धर्म प्रचारको के खिलाफ कडी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इन मतान्तरित लोगो को घर वापसी कराने इनके परिवार के सदस्य भगवानो बेहेरा, भाजपा नेता और सरपंच सनत माँझी, भागीरथी माँझी धर्मजागरण विभाग संयोजक जयविलास शर्मा का महत्वपूर्ण भूमिका देखी गयी। वही इस घरवापसी कार्यक्रम में कुंजबिहारी बेहेरा, सीताराम यादव, हलमन ध्रुवा सहित कई अनुयायी संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे। देखना होगा भाजपा सांसद को मिले शिकायत पर बरगलाने वाले पास्टरो पर शासन कितनी कारवाई करती है।