राष्ट्रीय क्षय रोग उल्मुलन के अन्तर्गत सघन संभावित टी बी रोग खोज अभियान
–विकास खंड गुरूर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निर्देशन में सघन टी बी खोज अभियान आवश्यक तैयारी व प्रशिक्षण एवम् जागरूकता लाने प्रचार रथ को रवाना किया गया एक बार फिर टी बी हारेगा देश जीतेगा थीम के तर्ज पर घर घर जाकर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक व मितानिनों द्वारा सर्वे किया जा रहा है
जिनका मुख्य उद्देश्य संभावित मरीजों की पहचान कर त्वरित उपचार शुरू करना जिनसे की समय पूर्व स्वास्थ्य सेवा मिल सके साथ ही टी बी रोग के बारे में समुदाय के लोग जागरूक होंगे। यह अभियान आगामी 10 अक्टूबर तक चलेगा विकास खंड के लगभग एक लाख साठ हज़ार जनसंख्या व 123 ग्रामों का में। टी बी खोज सघन सर्वे किया जाएगा। समुदाय के लोगों से अपील की जाती है कि यदि दो सप्ताह से लगातर खांसी, बुखार, सीने में दर्द, भूख व वज़न में कमी आए तो अपने क्षेत्र के मितानिन को जानकारी अवश्य देवे व नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच व परामर्श लेवें। सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में उपचार की सुविधा निः शुल्क किया जाता है।
उक्त अभियान आवश्यक प्रशिक्षण व तैयारी विकास खंड में टी बी में पदस्थ एसटीएस लीना मंडावी द्वारा की जा रही है साथ ही साथ सर्वेक्षण कार्य की सतत निगरानी सेक्टर सुपरवाइजर, मितानिन प्रशिक्षक एवम् विकास खंड समन्वयक द्वारा की जा रही है।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट