कांग्रेस ने महादेव एप प्रकरण में भाजपा के सबूतों को बताया षड्यंत्र
रायपुर.
भाजपा ने रविवार को महादेव बुक सट्टेबाजी एप मामले के आरोपी शुभम सोनी का एक वीडियो जारी किया। इसमें कहा गया कि वह इसका मालिक है और उसके पास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने का 'सबूत' है। यह वीडियो भाजपा के केंद्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थनाथ सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में जारी किया।
छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से विधायक सिंह ने कहा कि दुबई में बैठे आरोपी शुभम सोनी ने इस वीडियो में महादेव एप की पूरी कहानी बताई है कि इस सट्टेबाजी एप से कौन-कौन जुड़ा है। सोनी का दावा है कि इस सिंडिकेट में सीएम बघेल, उनके बेटे बिट्टू, उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और एक आईपीएस अधिकारी शामिल थे। बघेल को एक मिनट भी पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अवैध सट्टेबाजी एप सिंडिकेट की जांच कर रहा है और उसने छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापा मारा।