राहुल का पीएम मोदी पर ओबीसी को लेकर निशाना

Spread the love

जगदलपुर.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि यदि वह कहते हैं कि देश में सिर्फ एक ही जाति ‘गरीब’ है, तब वह खुद को बार-बार ओबीसी क्यों कहते हैं? कांग्रेस नेता ने शनिवार को बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर में चुनावी रैली में कहा कि भाजपा नेता आदिवासियों को वनवासी इसलिए कहते हैं क्योंकि दिखाना चाहते हैं, आदिवासियों की जगह कहां होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी देश से वनवासी शब्द हटा देगी।

गांधी ने कहा, भाजपा नेता आदिवासियों को वनवासी कहते हैं। उन्होंने कहा, मोदीे, आरएसएस और भाजपा नेताओं ने आदिवासियों के लिए शब्द निकला है, वनवासी। आदिवासी और वनवासी में बहुत बड़ा फर्क है..आदिवासी का मतलब है कि जो इस देश के पहले असली मालिक हैं।
यदि भाजपा इस शब्द का प्रयोग करेगी तो उसे आपके जल जंगल जमीन आपको वापस देनी होगी। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, मोदी कहते हैं अपनी जमीन अदाणी जी को दे दो। अदाणी जी, आपकी जमीन छीन लेते हैं व विरोध करते हैं तो भाजपा सरकार गोलियां चलवाती है।

You may have missed