हमर चिरई-हमर दुवारी, हम करबो एकर रखवारी….

0
Spread the love

हमर चिरई-हमर दुवारी, हम करबो एकर रखवारी

जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के अन्तर्गत गिधवा परसदा एरमसाही मे पक्षी संरक्षण के तहत वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को प्रवासी पक्षियों की गणना का प्रशिक्षण दिया गया। ज्ञात हो की बारिश के बाद शीतऋतु के आगमन के समय देश विदेश से बड़ी संख्या मे प्रवासी पक्षी गिधवा परसदा एरमसाही एवं मुरकुटा के जलाशय मे निवास करते हैं।

यहां की आर्द्रभूमि (वेटलैण्ड) प्रवासी पक्षियों के लिए अनुकुल है और उन्हे पर्याप्त चारा (भोजन) भी मिल जाता है। गत वर्ष हमर चिरई, हमर चिन्हारी पक्षी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका बेहतर प्रतिसाद मिला गिधवा परसदा नगधा के ग्रामीण इन सैलानी पक्षियों का एक मेहमान की भांति स्वागत कर उनका संरक्षण करते हैं। ग्रामीण इसे नुकसान नहीं पहुंचाते यदि कोई नुकसान पहुंचाता है तो ग्रामीणों द्वारा जुर्माना निर्धारित किया गया है। ग्रामीण एक स्वर से कहते हैं हमर चिरई-हमर दुवारी, हम करबो एकर रखवारी। प्रशिक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी वन एम आर साहू, सरपंच ग्राम पंचायत गिधवा केशवराम साहू, सरपंच नगधा थानसिंह वर्मा, सरपंच परसदा राजेश साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed