Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली को प्यार से क्यों बुलाते हैं ‘चीकू’?

Spread the love

नई दिल्ली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पूरे विश्व में कई नाम कमाए हैं। कोई उन्हें रन मशीन कहता है तो कोई उन्हें किंग कोहली के नाम से बुलाता है। उन्हें चेज मास्टर के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन फैंस उन्हें ‘चीकू’ नाम से पुकारते हैं। उनका ये निकनेम हर कोई जानता है। चीकू नाम किंग कोहली का कैसे पड़ा, इसके बारे में बेहद ही कम लोग जानते हैं।

बता दें कि आज विराट कोहली 35 साल के हो चुके हैं। ऐसे में इस खास दिन पर हम बताएंगे कि कैसे और किसने उन्हें चीकू नाम से सबसे पहले बुलाया था।

बात है जब विराट कोहली (Virat Kohli) घरेलू क्रिकेट खेला करते थे। उस समय उनके गाल काफी बाहर निकले हुए थे और उनका हेयर स्टाइल भी कुछ ऐसा था कि वह 'चीकू' की तरह ही दिखते थे।

किंग कोहली ने खुद खुलासा करते हुए बताया था कि घरेलू क्रिकेट खेलने के दौरान एक दिन उन्होंने अपने ऐसे बाल कटवाए थे कि जिसके बाद उनके कोच अजीत चौधरी को वह चीकू की तरह लगने लगे।

बता दें कि चीकू चंपक कॉमिक का एक कैरेक्टर भी था, जिसकी तरह ही किंग कोहली दिख रहे थे। तब से उनके कोच ने उनका नाम वह रख दिया और यह निकनेम काफी ज्यादा फेमस हो गया। बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर स्टंप के पीछे से विराट कोहली को चीकू कहकर पुकारते थे।

Virat Kohli से जुड़ी रोचक बातें

1. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1998 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रेम कोहली थी और उनकी मां का नाम सरोज हैं। उनका एक भाई विकास और बहन का नाम भावना है।

2. विराट कोहली ने महज तीन साल की उम्र में ही बल्ला पकड़ लिया था और उनके पिता उनके साथ हमेशा क्रिकेट खेलते थे। बेटे का खेल के प्रति इतना लगाव देखकर पिता ने उन्हें 9 साल की उम्र में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में दाखिला करा दिया।

3. विराट कोहली को साल 2012 में आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड से नवाजा गया था और साल 2013 में अर्जुन अवॉर्ड और साल 2017 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया ।

4. कोहली को क्रिकेट के अलावा टेनिस और फुटबॉल का शौक था। टेनिस और क्रिकेट में से जब उन्हें एक खेल चुनना था, तब उन्होंने क्रिकेट को सेलेक्ट किया।

5. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए विकेटकीपिंग भी की है। उन्होंने दो बार गलव्स पहनकर कीपिंग की, जबकि धोनी ने इस दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी की थी।

You may have missed