15 दिन और रहे सावधान तो बचे रहोगे डेंगू से

Spread the love

भोपाल

नवंबर के पहले पखवाड़े के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है। ऐसे में 15 दिन और डेंगू से सावधान रहने की जरूरत है। विशेषज्ञों के अनुसार ठंड बढ़ने पर मच्छरों के लार्वा पनप नहीं पाते हैं। इसके कारण डेंगू के मच्छर भी कम हो जाते हैं। साथ ही डेंगू से लोगों को राहत मिलती है। वर्तमान की स्थिति की बात करें तो अब तक शहर में इस साल 619 डेंगू के केस सामने आ चुके हैं। जो बीते दो वर्ष साल 2021 व 2022 से अधिक हैं।

यहां कराएं एलाइजा जांच
एम्स, बीएमएचआरसी, जेपी अस्पताल, संतनगर सिविल अस्पताल और हमीदिया अस्पताल में डेंगू की फ्री जांच करा सकते हैं।

हॉट स्पॉट एरिया
कोलार, जीएमसी, शहीद नगर, ईदगाह हिल्स, साकेत नगर, पिपलिया पैंदे खां, अशोक गार्डन, कटारा हिल्स, बैरागढ़, लालघाटी, बरखेड़ा, पिपलानी

सर्दियां बढ़ने के साथ ही डेंगू का खतरा कम होने लगता है। वर्तमान में दिन में गर्मी तो रात में सर्दी का एहसास हो रहा है। ऐसे मौसम में लार्वा पनपने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में मच्छर से बचाव करने की आवश्यकता है।
अखिलेश दुबे,ला मलेरिया अधिकारी, भोपाल

You may have missed