कुलदीप बुंदेला का जोशीला जनसंपर्क बुंदेला भी महिला कार्यकर्ताओं के साथ मांग रहीं पति के लिए आशीर्वाद

Spread the love

धार
धार विधानसभा में "सेवा ही परंपरा है" का नारा बुलंद करने वाले पूर्व विधायक मोहन सिंह बुंदेला भले ही लोगों के बीच नहीं है, लेकिन उनकी उसी छवि के साथ "सेवा ही परंपरा है" का नारा बुलंद करने और लोगों के उसी विश्वास को अटूट करने इस बार उनका बेटा कुलदीप बुंदेला चुनाव मैदान में उतरे हैं। जनसंपर्क के दौरान कुलदीप को भी जनता का वही प्यार और दुलार मिल रहा है, जो पूर्व विधायक मोहन सिंह बुंदेला को लेकर लोगों के दिलों में देखने को मिलता था।

निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप बुंदेला ने शुक्रवार को धार विधानसभा के ग्राम आमखेड़ा, ज्ञानपुरा, माफीपूरा, हिम्मतगढ़, मुसापुरा, मोहनपुर, नवाड, खांदनखूर्द में जनसंपर्क किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों मे नुक्कड़ सभाओं को संबोधित भी किया। साथ ही लोगों की समस्या को सुनकर उनके निराकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान बुंदेला ने संबोधन में कहा की एक बार आप मुझ पर विश्वास कर के देखे में आपसे वादा करता हूं मै आपकी कसौटी पर खरा उतरूंगा। आपसे मेरा निवेदन है की मतदान के दिन केक का बटन दबाकर मुझे आशीर्वाद प्रदान करे।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थे एवं जगह-जगह बुंदेला का तिलक लगाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं बुंदेला की पत्नी ममता बुंदेला ने भी शहरी क्षेत्र में अपना जनसंपर्क प्रांरभ कर दिया है। जिसमे सैकड़ों महिला कार्यकर्ता उनके साथ है जो घर घर जाकर कुलदीप सिंह बुंदेला को विजय दिलवाने का आशीर्वाद मांग रही है।

You may have missed