नपा अध्यक्ष गफ्फु मेमन के नेतृत्व में नगरवासियो ने दी एएसपी राठौर को विदाई विदाई समारोह में अफसरो से लेकर जनप्रतिनिधियो ने की एएसपी राठौर की भूरी भूरी प्रशंसा…
नपा अध्यक्ष गफ्फु मेमन के नेतृत्व में नगरवासियो ने दी एएसपी राठौर को विदाई विदाई समारोह में अफसरो से लेकर जनप्रतिनिधियो ने की एएसपी राठौर की भूरी भूरी प्रशंसा
गरियाबंद – सोमवार देर रात वन विभाग के आक्सन हाल में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के नेतृत्व में भव्य विदाई समारोह का आयोजन कर जिले के निर्वतमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान एएसपी राठौर का पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत भी किया गया। जिले के प्रमुख प्रशासनिक अफसरो और गणमान्य नागरिको की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित इस भव्य विदाई समारोह में सुखनंदन राठौर के सरल सहज और मिलनसार व्यवहार की जमकर सराहना की गई। जनप्रतिनिधियो से लेकर प्रशासनिक महकमें के उच्च अफसरो ने उनके तारीफो के फुल बांधे और एएसपी राठौर के साथ बिताए अपने अनुभव के क्षण साझा किए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि एएसपी राठौर के साथ उनके परिवारिक संबंध रहे। हमेशा एक बड़े भाई की तरह उनका सहयोग मिला। उनके मिलनसार व्यक्त्वि, सरल व्यवहार और अपनत्व की भावना नेे हमेशा मुझे प्रभावित किया। जब कभी उनसे चर्चा हुई अपनेपन का एहसास हुआ। उन्होने कहा कि ऐसे बहुत कम अवसर होते है जब हमें सुखनंदन राठौर जैसे कुशल और व्यवहारिक अधिकारी मिलते है। शायद यही कारण है कि उनके स्थानांतरण के बाद से मन मंे थोड़ी निराशा है। मै नगर वासियो की आरे से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ। इस अवसर पर विदाई समारोह में एएसपी राठौर ने भावुक नजर आए।
अपने संबोधन के दौरान में भी उन्होने मार्मिक और करूणाभरे शब्दो में कहा कि गरियाबंद जिले में मिले प्रेम और स्नेह को वे कभी भुल नही सकते है। यहां के नागरिको, व्यापारियो, पत्रकारो और पुलिस विभाग के हर एक अधिकारी कर्मचारी ने हमेशा उन्हे सहयोग दिया, उनकी बातो को समझा महत्व दिया शायद यही वजह है कि वे जिले में कुशलता से अपने दायित्व का निर्वहन कर सके। भाषण के दौरान एएसपी राठौर ने अपने कार्यकाल के कई अनुभव भी साझा किए। जिले में मिले अपार प्रेम और अपनत्व के लिए हर वर्ग का आभार भी जताया।
इस मौके पर प्रशासनिक महकमे से कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, जिप सीईयो संदीप अग्रवाल, एडीएम जे आर चौरसिया, एसडीएम विश्वदीप यादव, एएसपी संतोष महतो, जनपद सीईओ शीतल बंसल तथा नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, अधिवक्ता नरेन्द्र देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियो ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कलेक्टर क्षीरसागर ने एएसपी राठौर के कार्याे और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। एडीएम चौरसियो ने उन्हे कुशल प्रशासनिक अधिकारी बताया। एएसपी महतो ने उनके साधारण व्यक्तित्व को अनुकरणीय बताया। एसडीएम विश्वदीप यादव ने उनके सरल व्यवहार की तारीफ की। विदाई समारोह के समापन में एएसपी राठौर का पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने उन्हे स्मृति चिंह भेंट किया। इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधियो और नागरिको ने भी उन्हे स्मृति चिंह भेंट किया और उनके साथ फोटो सेक्शन भी किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपा के सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, पदमा यादव, नीतू देवदास, पार्षद रितिक सिन्हा, संदीप सरकार, विमला साहू, ज्योति साहनी, देवा मरकाम, प्रतिभा पटेल, एल्डरमेन बाबा सोनी सहित नगर वरिष्ठ नागरिक नरेन्द्र देवांगन, रामकुमार वर्मा, शाबिर भाई मुतुर्जा, हाजी अलारख मेमन, श्रीराम माखीजा, भीखुभाई मयाणी, अनिल चंद्राकर, युगल पाण्डेय, आशीष शर्मा, भरत बखारिया, हरीश भाई ठक्कर, नाजिम भाई मेमन, घनश्याम सिन्हा, मिलेश्वरी साहू, अनुप भोसले, केशव साहू, नंदेश्वर गुप्ता, मनोज खरे, बीरू यादव, सन्नी मेमन, प्रकाश चंद रोहरा, विनय दासवानी, हरमेश चावड़ा, राजेश साहू, रेणुका साहू, दीपक सरवैया, प्रशांत मानिकपुरी, प्रकाश सरवैया, अमित ठक्कर, रिजवान मेमन, सुरज महाड़िक, संजीव साहू, छगन पचबिए, सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। रिपोर्ट :- नागेश्वर मोरे सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ जिला संवाददाता देवभोग गरियाबंद