साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले भारत को मिले 5 पॉजि‍ट‍िव संदेश

Spread the love

टीम इंडिया जब श्रीलंका के ख‍िलाफ 2 नवंबर को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उतर रही थी तो उसके सामने कुछ सवाल भी खड़े थे. दरअसल कुछ ख‍िलाड़‍ियों के फॉर्म रोह‍ित शर्मा के लिए सिरदर्द बने थे. कप्तान रोहित के सामने सवाल था कि आख‍िर ये ख‍िलाड़ी वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन कब करेंगे. वानखेड़े के ऐत‍िहास‍िक मैदान पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से तो धराशायी किया ही, वहीं 'आउट ऑफ फॉर्म' चल रहे ख‍िलाड़ी भी 'इनफॉर्म' हो गए. 

मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने श्रीलंका के ख‍िलाफ ज‍िस तरह का प्रदर्शन किया, उससे एक बात तो साबित हो गई कि टीम में अब सब कुछ 'ऑल इज वेल' है. वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी और भारत के बीच अब कुल मिलाकर 4 मैच हैं. इनमें 2 लीग मैच हैं. वहीं उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला है. 

5 नवंबर को रोह‍ित ब्रिगेड साउथ अफ्रीका से फिर 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से खेलेगी. इसके बाद सेमीफाइनल (15 या 16 नवंबर) है, फिर 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल है. 

श्रीलंका को रौंदने के बाद और साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को 5 बड़े पॉजिटिव संदेश मिले हैं. 

1: स‍िराज पहली बार पूरे टूर्नामेंट में मारक द‍िखे 

17 स‍ितंबर 2023 को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेड‍ियम में श्रीलंका और भारत के बीच एश‍िया कप का फाइनल खेला गया था. इस मैच में श्रीलंका को भारतीय टीम ने 50 रनों पर  समेट दिया. इसके पीछे मेन हीरो मोहम्मद सिराज थे. सिराज ने उस फाइनल मुकाबले में 6/21 का खतरनाक स्पेल किया. जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप में खेलने के लिए आ रही थी तो उम्मीद थी कि मोहम्मद स‍िराज कंस‍िस्टेंसी को बरकरार रखेंगे, लेकिन वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा, जिसकी उनसे उम्मीद थी. 

 

ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ वर्ल्ड कप मे ओपन‍िंंग मैच में उन्होंने 6.3-1-26- 1 (म‍िचेल स्टार्क का विकेट लिया) का स्पेल किया. अगले मैच में अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ तो वो बहुत महंगे साबित हुए और 9 ओवरों में 76 रन देकर विकेटहीन रहे. इसके बाद पाकिस्तान के ख‍िलाफ 2 विकेट लेकर सिराज ने दम द‍िखाया. बांग्लादेश के ख‍िलाफ मैच में  उन्होंने 2 विकेट निकाले. न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सिराज को एक विकेट मिला. वहीं, इंग्लैंड के ख‍िलाफ मुकाबले में एक बार फिर सिराज बिना विकेट रहे.. 

सिराज ने श्रीलंका के ख‍िलाफ ज‍िस तरह क्रीज का इस्तेमाल कर बॉल‍िंग की और ट्रैप में फंसाकर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बेसअर कर दिया, यह देख ऐसा लगा कि यह वही 'स‍िराज' हैं, जो कोलंबो में एश‍िया कप फाइनल में गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी गेंदों का मूवमेंट देखने लायक था. सिराज की एक गेंद तो इस कदर स्व‍िंग हुई कि विकेटकीपर केएल राहुल भी गच्चा खा गए. सिराज ने श्रीलंका के ख‍िलाफ धारदार (7-2-16-3) गेंदबाजी की. 

2: मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कंस‍िस्टेंट 

'मौका म‍िलेगा तो हम बता देंगे…', शायद इन्हीं शब्दों पर मोहम्मद शमी चल पड़े और वर्ल्ड कप के अब तक तीन मैचों में 14 विकेट चटकाए. इनमें धर्मशाला में न्यूजीलैंड और मुंबई में श्रीलंका के ख‍िलाफ 2 बार पांच विकेट शामिल हैं. इंग्लैंड के ख‍िलाफ लखनऊ में हुए मैच में शमी ने 4 विकेट निकाले थे. शमी इस वर्ल्ड कप में मौका मिलने के बाद लगातार कंस‍िस्टेंट रहे हैं. इसके साथ ही वो वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ख‍िलाड़ी बन गए हैं. शमी ने 2015, 2019 और 2023 के 14 वर्ल्ड कप मैचों में कुल मिलाकर 45 विकेट झटके हैं. 

मोहम्मद शमी का ऐसा रहा है वर्ल्ड कप में सफर 

22 अक्टूबर: VS न्यूजीलैंड, 10-0-54-5
29 अक्टूबर: VS इंग्लैंड, 7-2-22-4
2 नवंबर: VS श्रीलंका, 5 -1-18-5

3: शुभमन गिल की भी हुई फॉर्म में वापसी

टीम इंडिया के लिए शुरुआती दो वर्ल्ड कप मैचों में शुभमन ग‍िल डेंगू के कारण नहीं खेल पाए थे. इसके बाद वो पाकिस्तान के ख‍िलाफ 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने के ल‍िए उतरे. यह गिल का वर्ल्ड कप में डेब्यू मैच भी था, जहां वह 16 रन बना सके. फिर 19 अक्टूबर को शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में 53 रन बनाए. 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ गिल ने 26 तो 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के ख‍िलाफ वो 9 रन बना सके. पुणे में भले गिल के बल्ले से 53 रन बने थे, लेक‍िन खुद कप्तान रोहित उनसे इससे भी बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे.

शुभमन गिल और विराट कोहली श्रीलंका के ख‍िलाफ (गेटी)

2 नवंबर को गिल यह तय करके आए थे कि वो वानखेड़े स्टेडियम में धूम धड़ाका करेंगे. इसके बाद उन्होंने 92 रनों की पारी खेली. वह भले ही शतक से चूक गए, लेकिन टीम इंडिया के बड़े मैचों से पहले शुभमन ने जता दिया कि नॉकआउट मैचों के लिए दूसरी टीम उनसे सावधान रहें. 

4: श्रेयस अय्यर बने पिंच ह‍िटर, द‍िखाई शानदार बल्लेबाजी 

टीम इंड‍िया के लिए सबसे बड़ी चिंता अब तक श्रेयस अय्यर बने हुए थे. ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ वो पहले मैच में 0 पर आउट हो गए थे. हालांकि इसके बाद उन्होंने अफगान‍िसतान (25 नॉट आउट), पाकिस्तान (53 नॉट आउट), बांग्लादेश (19), न्यूजीलैंड (33), इंग्लैंड (4) रन बना पाए थे. शॉर्ट गेंदों पर उनकी कमजोरी झलक रही थी. श्रीलंका के ख‍िलाफ अय्यर भी फॉर्म में लौट आए और महज 56 गेंदों में उन्होंने 146.42 के स्ट्राइक रेट से 82 रन जड़ दिए. इस दौरान उनकी पारी में 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. 

 

5: टीम इंडिया किसी एक ख‍िलाड़ी पर न‍िर्भर नहीं

इस वर्ल्ड कप से एक सबसे बड़ा संदेश यह मिला है कि टीम इंडिया किसी भी एक ख‍िलाड़ी पर न‍िर्भर नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ रोहित शर्मा (0), ईशान किशन (0), श्रेयस अय्यर (0) के फ्लॉप होने के बाद जिस तरह पहले मैच में केएल  राहुल (97) और विराट कोहली (85) ने 2 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद जिताया, उसने एक बात साबित कर दी कि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप में अलग इरादे से आई है. 14 अक्टूबर को विराट कोहली (16), शुभमन गिल (16) पाकिस्तान के ख‍िलाफ फुस्स रहे. इस मैच में रोहित शर्मा (86), श्रेयस अय्यर (53 नॉट आउट) और केएल राहुल (19 नॉट आउट) ने पारी संभाली.

हार्द‍िक पंड्या के 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के ख‍िलाफ इंजर्ड होने के बाद टीम इंडिया में इस बात की टेंशन थी कि उनकी जगह कौन लेगा..? पर उनकी भरपाई सूर्यकुमार यादव ने करने की कोश‍िश की. 22 अक्टूबर पहले मैच में वो दुर्भाग्यशाली रहे और विराट के साथ गफलत में 2 के स्कोर पर रनआउट हो गए. इसके बाद उन्होंने बेहद जरूरी समय पर इंग्लैंड के ख‍िलाफ 49 रन बनाए. हालांकि मुंबई में अपने घरेलू मैदान पर सूर्या (12) बड़ी पारी से चूक गए. 

You may have missed