पावर आफ अटर्नी होल्डर से 9 करोड़ रुपये से अधिक की हुई धोखाधड़ी गंज पुलिस ने दर्ज किया मामला…

0
Spread the love

मोहसिन खान रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना गंज में 9 करोड़ रुपये से अधिक का धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया हैं। बता दें। पीड़िता अंजनी पाण्डेय पिता रामाधार पाण्डेय निवासी सिलतरा सांई विहार थाना धरसींवा जिला रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया हैं।

अंजनी ने बताया मेसर्स हिमसागर लेमिनेटस प्रा.लि. 5 फ्लोर ओजोन टावर फाफाडीह गंज रायपुर कंपनी का पावर आफ अटर्नी होल्डर हूँ हमारी कंपनी का छत्तीसगढ स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी में 13.7 प्रतिशत का शेयर होल्डिंग है।

मेरे कंपनी के अलावा 93 व्यक्तियों एवं फर्मों का उक्त दिनांक को छत्तीसगढ स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी में शेयर था। वज्र मेटालिक प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विपिन कुमार अग्रवाल, कैलाश चंद अग्रवाल, विजय आनंद झांवर एवं छत्तीसगढ स्टील एंड पावर लिमिटेड रमेश सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह संधू, आलोक मोहंती, हर्षवर्धवन अग्रवाल के द्वारा हमारी कंपनी हिमसागर लेमिनेटस प्रा.लि. के 9,30,00,000 रूपये (नौ करोड तीस लाख रूपये) मूल्य के 9430000 शेयर (13.7 प्रतिशत शेयर) को कूट रचना कर हमारी जानकारी के बिना हमारी कंपनी का शेयर रकम वज्र मेटलिक प्रा.लि. में दिनांक 01.10.2018 को ट्रांसफर कर लिया गया है

जिसकी जानकारी हमें दिनांक 20.08.2021 को ज्ञात हुआ, वही पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत पर थाना गंज में आरोपी 1,विपिन कुमार अग्रवाल 2,कैलाश चंद्र अग्रवाल 3,विजय आनंद झावर 4,रमेश सिंह ठाकुर 5,सुरेन्द्र सिंह सन्धु 6,आलोक मोहन्ती 7, हर्षवर्धन अग्रवाल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0188/21 धारा 409,420,467,468,471,477A,120B भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। *एडिशनल एसपी शहर तारकेश्वर पटेल* ने बताया 9 करोड़ रुपये से अधिक की धोखधड़ी का मामला सामने आया हैं।प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed