टिकट कटने के बाद अशीर्वाद लेने पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी, नाराज विधायक ने किया ऐसा सलूक

Spread the love

जयपुर.

जैसे-जैसे राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की सूची आती जा रही है वैसे-वैसे पार्टी में बगावत के झंडे भी बुलंद हो रहे हैं। जिनके टिकट कट चुके हैं वे बगावत पर उतर आए हैं। वहीं, उनकी जगह जिन्हें टिकट मिले हैं वे अब बागियों की मान मुनव्वल में जुट गए हैं। ताकि, भितरघात के नुकसान से बचा जा सके। हिंडौन विधानसभा पर कांग्रेस ने विधायक भरोसी लाल जाटव का टिकट काट कर अनिता जाटव को दे दिया।

भरोसी ने पार्टी से बगावत कर बेटे के साथ  बसपा का दामन थाम लिया। वहीं, अनीता जाटव भरोसी को मनाने के लिए उनके घर पहुंची। समर्थकों के लवाजमें के साथ अनीता भरोसी के आवास पर पहुंची और उनसे आर्शिवाद मांगा। लेकिन, भरोसी जाटव ने उन्हें आशिर्वाद ही नहीं दिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें अनीता उनसे यह कहती सुनाई दे रही हैं कि आप हमारे बुजुर्ग हो। आपके आशीर्वाद के बिना कैसे काम चलेगा। लेकन, जवाब में भरोसी कुछ भी नहीं बोल रहे। भरोसी अपने आस-पास खड़े लोगों से कागज पेन मांगते नजर आए। यह सिर्फ इकलोती तस्वीर नहीं है। इस बार के चुनाव में राजस्थान में ऐसी तस्वीरें बहुत जगह देखने को मिल रहीं हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अपने कई विधायक और विधायक प्रत्याशियों के टिकट काट दिए हैं। इससे नाराज नेता बगावत पर उतर आए हैं।

You may have missed