जहर के कारोबारी यूट्यूबर एल्विश को पकड़ने से पहले जुटा लिए थे सबूत

Spread the love

नई दिल्ली.

एल्विश यादव ने सांपों के साथ यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया था। जिसके बाद से पीपुल फार एनिमल (पीएफए) ने मामले की तह तक जाने की कोशिश शुरू कर दी थी। पीएफए के लोगों ने अपने मुखबिर तैनात कर दिए थे। जिन्होंने बड़े ही सावधानी के साथ गिरोह के काले कारनामे के सुबूत जुटाए और एल्विश को पकड़ने के लिए पुलिस व वन विभाग को सूचना देकर सेक्टर-51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल की घेराबंदी करा दी।

इसकी पुष्टि पीएफए की संस्थापक मेनका गांधी ने भी की है। घेराबंदी में जहर का कारोबार करने वाले गिरोह के पांच आरोपी फंस गए। उनके पास से 9 सांप और 20 मिलीलीटर जहर भी बरामद हुआ है। दरअसल, यूट्यूबर एल्विश यादव ने कुछ दिनों पहले ही अजगर के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। वीडियो देखकर पीएफए की टीम चौकन्नी हो गई। पीएफए की टीम ने एल्विश के पीछे अपने मुखबिर छोड़ दिए। कुछ दिनों बाद ही मथुरा में जहर के आठ कारोबारियों को दुर्लभ प्रजाति के सांपों के साथ गिरफ्तार किया था। आठों आरोपी रेव पार्टी में सांप लेकर जा रहे थे। इसके बाद पीएफए की टीम ने तस्करी की जांच शुरू कर दी।

You may have missed