कांग्रेस में निशा बांगरे का बढ़ा रूतबा, बनी पार्टी में महामंत्री

Spread the love

भोपाल

सरकारी नौकरी छोड़कर कांग्रेस से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली निशा बांगरे को पार्टी ने प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। इस नई जिम्मेदारी के साथ ही निशा बांगरे कई सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर ही निशा बांगरे को महामंत्री बनाया गया। संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने यह जानकारी साझा की। हाल ही में कमलनाथ ने निशा बांगरे को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई थी।

सनद रहे कि निशा बांगरे मध्य प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती थीं और इसके लिए पार्टी ने बैतूल जिले की आमला सीट को होल्ड पर भी रखा था, लेकिन निशा बांगरे का त्यागपत्र लंबे समय तक सरकार ने स्वीकार नहीं किया था। जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस ने आमला से उम्मीदवार का एलान कर दिया था। आमला सीट मनोज मालवे को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि बैतूल, छिंदवाड़ा सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में निशा बांगरे पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करती हुई दिखाई दे सकती हैं।

You may have missed