खाते में जमा रकम के लेन-देन को तस्दीक करने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले धनबाद (झारखण्ड़) के 02 अंर्तराज्यीय ठग गिरफ्तार…

0
Spread the love

मोहसिन खान रायपुर। पुलिस ने अभनपुर में हुए ठगी के मामले में खुलासा किया हैं। बता दें। प्रार्थी अशोक कुमार साहू निवासी अभनपुर ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह छ.ग.वि.मं. में परीक्षण पर्यवेक्षक के पद से दिनांक 31.03.2021 को सेवा निवृत्त हुआ है तथा प्रार्थी का बैंक खाता एस.बी.आई. अभनपुर में है। प्रार्थी के खाता में उसका बचत रकम तथा रिटायरमेंट का रकम जमा था।

अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्वयं को एस.बी.आई. बैंक से होना बताकर प्रार्थी के खाते में जमा रकम के लेन-देन को तस्दीक करने के नाम पर प्रार्थी से ओ.टी.पी. नंबर पूछकर दिनांक 17.06.2021 से 01.08.2021 के मध्य प्रार्थी के खाता से लगातार अलग-अलग तिथियों व किश्तों में कुल 63,33,439 रू. आहरण कर ठगी कर लिए थे। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 302/21 धारा 420, 120बी, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण में पूर्व में आरोपी 01. फूलचंद दास पिता सुनील दास उम्र 24 निवासी वार्ड क्रमांक 01 मोहलीडीह थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखण्ड़। 02.दुलाल दास पिता सुनील दास उम्र 26 निवासी वार्ड क्रमांक 01 मोहलीडीह थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखण्ड़। 03. अशोक दास पिता गणेश दास उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 मोहलीडीह थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखण्ड़ को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से नगदी 30,000/- रूपये एवं 05 नग मोबाईल फोन जप्त करने के साथ ही आरोपियों द्वारा उपयोग किये गये खातों में ठगी की पीड़ित की रकम लगभग 4,00,000/- रूपये को फ्रीज्ड़ कराया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी दी गई थी।

जिस पर प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियांे की तकनीकी विश्लेषण व अन्य माध्यमों से लगातार पतासाजी की जा रहीं थी, इसी दौरान घटना में संलिप्त दो आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपियों को झारखण्ड़ के धनबाद में लोकेट किया गया। जिस पर सायबर सेल एवं थाना अभनपुर की संयुक्त टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु धनबाद (झारखण्ड़) रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा धनबाद पहुंचकर आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपी दिनेश मण्डल एवं इस्लाम अंसारी को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को धनबाद (झारखण्ड़) से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाकर आरोपियांे केे विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। *गिरफ्तार आरोपी* *01. दिनेश मण्डल पिता फटीकचंद मण्डल उम्र 30 साल निवासी कोलाकुसमा मेंझलाडीह थाना सरायढ़ेला जिला धनबाद (झारखण्ड़)।* *02. इस्लाम अंसारी पिता स्व0 मोहम्मद आफिज अंसारी उम्र 50 साल निवासी शाही मोहल्ला थाना चिरकुंडा जिला धनबाद (झारखण्ड़)।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed