बेन स्टोक्स करवायेंगे घुटने की सर्जरी, जनवरी में भारत दौरे से पहले फिट होने की उम्मीद

Spread the love

अहमदाबाद.
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मौजूदा विश्व कप के बाद भारत में अगले साल होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए घुटने की सर्जरी कराने के लिए तैयार हैं। बत्तीस साल के स्टोक्स पिछले 18 महीनों से घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने इससे पहले जुलाई में एशेज श्रृंखला के बाद इस सर्जरी की योजना बनाई थी लेकिन वनडे विश्व कप में खेलने के लिए संन्यास (सीमित ओवरों के प्रारूप से) से वापसी करने पर फैसले को टाल दिया। टेस्ट कप्तान स्टोक्स मौजूदा वनडे विश्व कप में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं।

स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ''विश्व कप के बाद मेरी सर्जरी होने वाली है। उम्मीद है कि मैं भारत में टेस्ट श्रृंखला के लिए ठीक हो जाऊंगा।'' इस अनुभवी हरफनमौला ने कहा, ''जब हम उन बैठकों (सर्जरी से जुड़ी बातचीत) में जाते हैं तो मेरे साथ आम तौर पर एक फिजियो और डॉक्टर भी जाते हैं और वे बात करना शुरू कर देते हैं। मैं शांत रहता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह बेहतर होगा।'' इंग्लैंड 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला में भारत का सामना करेगा।

मौजूदा विश्व कप में इंग्लैंड को स्टोक्स की मौजूदगी से भी ज्यादा मदद नहीं मिली। टीम छह में पांच मैचों हार का सामना करने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। स्टोक्स ने कहा, ''मुझे लगता है कि समस्या यह है कि हमने जो भी योजना बनाई उसका कोई असर नहीं हुआ। हमने काफी खराब प्रदर्शन किया।'' उन्होंने कहा, ''इस पूरे विश्व कप में हमने जो कुछ भी करने की कोशिश की है, वह प्रभावी नहीं रहा। प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाने की बात हो या फिर खुद दबाव से बाहर निकलने की बात हो हम हर मामले में विफल रहे।''

स्टोक्स ने कहा कि मोहम्मद शमी इस विश्व कप में अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे है। उन्होंने कहा, ''मैंने शमी के खिलाफ बहुत क्रिकेट खेला है, वह एक शानदार गेंदबाज है और मुझे लगता है कि हमने उसे कल रात देखा था और उन्होंने विश्व कप में ऐसा प्रदर्शन किया जो वास्तव में काफी अभूतपूर्व है। मुझे लगता है कि वह स्पष्ट रूप से विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहा है।''

उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि उसने हर मैच को खेला है लेकिन कम मैचों में उसने जितने विकेट लिए हैं वह अविश्वसनीय है। उसने विकेट लेने का कारगर तरीका ढूंढ लिया है।'' स्टोक्स ने कहा, ''हमारी टीम के खिलाफ भी उसके स्पैल ने अंतर पैदा किया था। शमी ने पूरे विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की है।''

स्टोक्स को बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास के दौरान इनहेलर का इस्तेमाल करते देखा गया था। उनसे इस बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''ठंड के मौसम में अभ्यास के समय मैं आम तौर पर इसका इस्तेमाल करता हूं लेकिन यहां ठंड नहीं है। भारत में कई बार ऐसा होता है कि किसी शहर में जाते हैं तो वहां की हवा थोड़ी अलग होती है।'' उन्होंने कहा, ''बेंगलुरु में हमें ताजगी का एहसास हुआ था लेकिन इनहेलर के इस्तेमाल के बाद मुझे दौड़ने में आसानी हो रही थी।''

You may have missed