खमतराई पुलिस की कार्यवाही। बिना डॉक्टर की पर्ची के मेडिकल स्टोर का संचालक नशीला दवा बेचते हुए गिरफ्तार…
*मोहसिन खान रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस नशे के विरुद्ध कार्यवाही कर रही हैं। इसी बीच खमतराई पुलिस को थाना क्षेत्र के एक मेडिकल संचालक द्वारा बिना डॉक्टर के पर्ची के नशीली दवा बेचने की जानकारी मिली आर. एम. मेडिकल स्टोर्स रावाभाठा में संचालक द्वारा बिना डॉक्टर के पर्ची के जानते हुए कि नशीली दवा हैं।
जो दिमाग में असर करता हैं। बेचने रहा खमतराई पुलिस ने सूचना की तस्दीक हेतु योजना बनाकर जीतू नाम यक्ति को 650 रुपये देकर नशीली दवा खरीदने आर. एम. मेडिकल भेजा गया जो बिना डॉक्टर पर्ची के नाइट्रोसन 10 की 10 गोली 500 रुपये में तथा अपडील -सिरफ 150 रुपये में बिना डॉक्टर की पर्ची के खरीद कर लाने की तस्दीक के बाद पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए
आर.एम मेडिकल स्टोर्स में बैठे आरोपी संचालक प्रफ्फुल दुबे से नाइट्रोसन 10 की कुल 120 टेबलेट वजन प्रत्येक 0.560 एमजी कुल वजन 67.200 ग्राम किमत 654 रुपये एवं अपडील- सीएम कफ सिरफ की 89 नग शीशि प्रत्येक में 100 एमएल भरा हुआ कुल 8.900 लीटर कीमत 10.502 रुपये जप्त कर आरोपी प्रफ्फुल दुबे पिता-कृष्ण कुमार दुबे उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 12 रावाभाठा थाना खमतराई को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 618/21 धारा 21 एनडीपीएस के तहत आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।