सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ की खबर का असर टीवी के शौकीन शिक्षक ने स्कूल का टीवी किया वापस…
*सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ की खबर का असर टीवी के शौकीन शिक्षक ने स्कूल का टीवी किया वापसः*
गजानन्द कश्यप देवभोग सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ के द्वारा प्राथमिक शाला सागौनबाड़ी शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों के शिकायत की खबर छापने के बाद खबर का असर तुरंत देखने को मिला ।
स्मार्ट क्लास संचालित करने हेतु टीवी क्रय किया गया था जिसे शिक्षक स्कूल में उपयोग ना कर अपने घर पर 2 साल से कर रहा था। खबर प्रकाशित होते ही उमाशंकर नायक द्वारा टी.वी वापस स्कूल लाकर रख दिया गया जिससे छात्र-छात्राओं एवं पालकगण में काफी खुशी का माहौल है । अब स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चे डिजिटल क्लास का लाभ प्राप्त कर सकते है।
ग्रामीणों का कहना है की शिक्षक उमाशंकर नायक को.सालों से टीवी वापस लाकर स्कूल में संचालित करने कहा जा रहा था जो नहीं हो पा रहा था जिसके कारण ग्रामीणों एवं शिक्षक के बीच नाराजगी बना हुआ था ।टीवी के विषय मे समाचार सर्वाच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ में प्रकाशित होते ही शिक्षक द्वारा स्कूल की टीवी जो घर पे रखा गया था उसे वापस स्कूल को लौटा दिया गया है। लेकिन अब भी मध्यानभोजन को लेकर शिकवा शिकायत बना हुआ है। जिसका समाधान जल्द से जल्द चाहते है जिससे बच्चों को सही मात्रा में पोषक तत्वों से भरपूर भोजन मिल पाये