राजधानी के कालीबड़ी स्थित गुरुकुल महिला महाविद्यालय में प्रिंसिपल की दबंगई के चलते छात्राओं का भविष्य खतरे में…
–महिला महाविद्यालय में रेगुलर छात्रों की सीट बेचकर बाहरी लोगों को दे दिया
–अपात्रों को दे दिया गया रेगुलर छात्राओ की सीट
–दर दर भटकने के लिए मजबूर महाविद्यालय की नियमित छात्रायें
शिवशंकर सोनपिपरे रायपुर छत्तीसगढ़
रायपुर- शिक्षा के नाम पर छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है ताजा मामला कालीबाड़ी स्थित गुरुकुल महाविद्यालय का है जहां इन दिनों छात्राओं के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा हैं।
बात दे कि गुरुकुल महाविद्यालय इन दिनों महाविद्यालय के ही नियमित छात्रों को बाहर का रास्ता दिखा रहे है। महाविद्यालय में कुल 50 सीट है महाविद्यालय में सभी स्टूडेंट फर्स्ट ईयर से लेकर सेकेंड ईयर तक गुरुकुल महाविद्यालय में पढ़ाई करने के बाद पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के आदेश अनुसार छात्रों का एडमिशन होना था तो गुरुकुल महाविद्याल से मेसेज आया कि जो नियमित छात्रा है।
तो जल्दी से जल्दी आकर अपना कॉलेज का सीट सुरक्षित करा लेवे तो जितने भी छात्रा थी वो तत्काल महाविद्यालय पहुँच कर 17/ 08/2021 को अपना अपना सीट बुक करवा लिए उसके बाद भी महाविद्यालय के लोग न उनकी बात सुनने को तैयार है। ना ही ठीक से बात करने को लगातार अपने पैरेंट्स को लेकर जा रहे है। लेकिन उनकी बात नही सुनी जा रही है।
और महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से एक और बात पता चली है कि कॉलेज वाले बहुत बत्तमीजी से बात करते है। हमे बोलने का मौका नही देते है। साथ ही वही की जो प्रिंसिपल है उनका भी बर्ताव स्टूडेंट लोगो के साथ सही नही रहता है। छत्राओं के लगातर कोशिश करने पर भी एड्मिसन देने से इनकार किया जा रहा है। यहाँ तक जो करना है कर लो जहाँ जाना है। जाओ जिससे फोन करवाना है करवा लो आप लोगो का एड्मिसन नही होगा मतलब नही होगा अगर बोलोगे तो मैं डागा गर्ल्स में एड्मिसन दिलवा दूंगी वो भी हमारा कॉलेज है।
इस प्रकार की अशोभनीय बातें महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ और पेरेंट्स के साथ की जा रही है ।अब सोचने वाली बात यह है कि जब दूसरे बाहरी छात्र एड्मिसन लेने आये तो उनको क्यो नही बोले कि डागा गर्ल्स में एड्मिसन करा देते है। कुल मिलाकर गुरुकुल महिला महाविद्यालय में अनियमिताओं का अंबार लगा हुआ है। पैसा तो पूरा लेते है मगर छात्रों का भविष्य और पढ़ाई अंधकार में है। ऐसे में कैसे मे मिलेगा शिक्षा का अधिकार ऐसे महाविद्यालय को नोटिस देकर ब्लैकलिस्ट कर देना चाहिए जो रेगुलर छात्रों से सीट सुरक्षित करवा के अन्य बाहरी छात्रों को सीट बेचा जा रहा है।
बाहरी छात्रों को गुरुकुल महाविद्यालय में एड्मिसन दिया गया है। उन सारे छात्राओं की जांच होनी चाहिए और बाहरी छात्रों का एड्मिसन का मामला सामने आना चाहिए।
हमारे पास 50 सीट है जो फुल हो चुका है। बाहरी छात्रों के ले चुके है। अब हम हमारे यहाँ के रेगुलर छात्रों को एड्मिसन नही दे सकते।
( प्रिंसिपल संध्या गुप्ता )
महाविद्यालय का रूल्स है कि रेगुलर छात्रों को पहली प्राथमिकता दी जाती है। उनकी सीट कोई नही छीन सकता पहले से ही रिजर्व रहता है। छात्रों का एड्मिसन निश्चित तौर पर होगा
(केशरी वर्मा कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी)