कमलनाथ का पुलिसकर्मियों से वादा सरकार बनने पर, रूके प्रमोशन तत्काल प्रारंभ करेंगे

Spread the love

भोपाल

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शुक्रवार को कांग्रेस की सरकार बनने पर पुलिसकर्मियों को कई सौगात देने का वादा किया। कमलनाथ ने कहा कि ” खुशहाल कर्मचारी से खुशहाल मध्यप्रदेश” के नवनिर्माण के लिये मैं वचनबद्ध हूं। पुलिसकर्मियों के त्याग एवं बलिदान का सम्मान करेंगे।

सरकार बनने पर यह वादे पूरे करेंगे
– पुलिस कर्मचारियों को सुनिश्चित साप्ताहिक अवकाश पुन: देगी ।
– विभिन्न पुलिस भत्तों जैसे – मोटरसाईकिल भत्ता, वर्दी भत्ता, आहार भत्ता आदि की राशि बढ़ायेंगे ।
– आरक्षक से लेकर अधिकारियों तक के रूके प्रमोशन तत्काल प्रारंभ करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि सेवा काल में सभी को 3 प्रमोशन मिले ।
– पुलिसकर्मियों की गृह जिले में पदस्थापना का प्रावधान करेंगे ।
– निवास कार्यालय एवं कार्यालयों में लगे पुलिसकर्मियों को फील्ड पोस्टिंग के अवसर देंगे।
– आरक्षकों की ग्रेड पे में सुधार करेंगे ।
– विशेष पुलिस बल व विशेष शाखा के कर्मियों के जिला पुलिस बल में संविलियन का भर्ती नियमों में प्रावधान करेंगे ।
– होमगार्ड सैनिकों को राज्य पुलिस कर्मियों के समान दर्जा देकर वेतनमान में सुधार करेंगे और पुलिस बल में सेवा का प्रावधान करेंगे । ट्रांसफर नीति 2016 पुन: प्रारंभ करेंगे ।

– उपनिरीक्षकों की 2017 से बंद पड़ी भर्ती को तत्काल प्रारंभ करेंगे। कांग्रेस का लक्ष्य है कि पुलिस कल्याण से मध्यप्रदेश सुरक्षित बने।

You may have missed