सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर नेशनल हाईवे किया जाम.बालोद जिले के गुरूर क्षेत्र में किया चक्का जाम…
बालोद गुरूर.. आज दिनांक 20-9-2021 दिन सोमवार को सर्व आदिवासी समाज तहसील गुरुर के आवाहन पर एक दिवसी महाबंध एवं चक्का जाम प्रदेश एवं जिला के सर्व आदिवासी समाज के निर्देश पर रानी दुर्गावती चौक पुरुर मैं एनएच 30 नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया गया जिसमें इस मंच को संबोधन कर रहे थे जिला के जिला अध्यक्ष तिरुमल यू आर गंगराले संबोधित किया जिसमें हमारी जो सावधानी की मांग 9 सूत्री मांग जैसे कि सुकमा जिला में सीलगेर आदिवासी को गोली किया गया जिस के परिजन को 50लाख एवं शासकीय नौकरी दिया जाए पदों उन्नति में आरक्षण शासकीय नौकरी में बैंक लॉक एवं नई भर्ती पर आरक्षण रोस्टर लागू किया जावे यह सब हमारी समाज को इस मंच पर बताया गया इसके बाद हमारे बीच संतोषी ठाकुर जी उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज महिला प्रकोष्ठ ने कहा कि आदिवासियों को सरकार द्वारा छल किया जा रहा है
आज तक पूरा नहीं किया है कांग्रेश भी चल कर रही है चुनावी घोषणा को भी पूरा नहीं किया है अपने घोषणा से भी इस सरकार मुकर रहा है इस कार्यक्रम में रूप राम नागवंशी राधे लाल नागवंशी उत्तरा मरकाम ने भी इस मंच को संबोधन किया इस महाबन एवं चक्का जाम मैं अध्यक्ष पीतम लाल नागवंशी उपाध्यक्ष संतोष से हारे राधेश्याम कल्याण सचिव जैल सिंह उईके कोषाध्यक्ष उमेश संग्रहालय युवा अध्यक्ष नागेश सलाम बुलंद कतलाम दुष्यंत नागवंशी भगत राणा गौर समाज तहसील अध्यक्ष उत्तरा मरकाम पूर्व अध्यक्ष रूप राम नागवंशी क्षेत्र अध्यक्ष राधे लाल नागवंशी बलराम गोटी रामजी कुंजाम मदन लाल मंडावी लीला नागवंशी साथ में गुरुर तहसील के ग्रामीण एवं युवा साथी महिला लगभग 5000 की जनसंख्या में 9 सूत्री मांग आदरणीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन आज हमारे बीच विभागीय अधिकारी उपस्थिति उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया इस माह बंद मैं गुरुर तहसील के समस्त ग्रामवासी के द्वारा चक्का जाम का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट