चाकू के नोंक पर हीरापुर में लुटपाट करने के मामले में आदतन अपराधी अजय उर्फ अज्जू सहित 02 अन्य आरोपी को 24 घण्टे के अंदर रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया…
मोहसिन खान रायपुर। राजधानी रायपुर के हीरापुर शराब भट्टी के पास दिनांक 17/09/2021 के शाम 04:00 बजे प्रार्थी धर्मेन्द्र यादव निवासी- सोनडोंगरी रामापावर कम्पनी बोरझरा से काम करके अपने मोटर सायकल से घर आ रहा था। जैसे ही प्रार्थी हीरापुर शराब भट्टी के आगे पहुंचा उसी दौरान पीछे मोटर सायकल क्रमांक CG 04 NH 6286 में 3 लड़के सवार हो कर पहुंचे और प्रार्थी के गाड़ी के सामने अड़ाकर प्रार्थी की मोटर सायकल गिरा दिया वही चाकू दिखाकर प्रार्थी के गले में पहने सोने का लॉकेट, जेब में रखे नगदी 4500 रुपये और डरा धमकाकर मोटर सायकल छीन कर भाग निकले वही प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया साथ ही मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को दिया गया। जिनके आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में तत्काल थाना की टीम बनाकर आरोपी के पतासाजी हेतु रवाना किया गया।
इसी दौरान थाना की टीम को सूचना मिली कुछ लोग शराब भट्टी के पास पैसे का बटवारा कर रहे हैं। वही टीम ने घेराबंदी कर मौके पर तीनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वही आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG 04 NH 6286 व चाकू एवं प्रार्थी का सोने का लॉकेट एवं नगदी 1500 रुपये तथा एक पुरानी मोटर सायकल बरामद किया गया आरोपी अजय साहू के विरुद्ध शहर के कई थानों में मामले दर्ज हैं।
वही थाना कबीर नगर में पूर्व में अन्य प्रकरण दर्ज है। वही आरोपी अजय आदतन अपराधी है। गिरफ्तार आरोपी 1, अजय साहू उर्फ अज्जू 2, पीताम्बर साहू 3, भरत यादव