डुसेन बोले – हमने भारत को उनकी सरजमीं पर पहले भी हराया है

Spread the love

पुणे.
भारत की परिस्थितियों से शानदार तरीके से सामंजस्य बैठाकर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन ने कहा कि उनकी टीम अगले मुकाबले में भारत की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराकर लगातार चौथे मैच में जीत के साथ तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। डुसेन ने इस मैच में 118 गेंदों में 133 रनों की पारी खेली, जो इस विश्व कप का उनका दूसरा शतक है। टीम का अगला मुकाबला रविवार को कोलकाता में टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम भारत से होगा।

डुसेन ने न्यूजीलैंड पर टीम की बड़ी जीत के बाद बुधवार को कहा, ''भारत में भारत के खिलाफ खेलना एक बड़ी चुनौती है। वे वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं। उनकी टीम में काफी अनुभवी है। टीम में कोई खामी नजर नहीं आ रही है। शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और जाहिर तौर पर बल्लेबाजी भी अच्छी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम मैच में इस सोच के साथ उतरेंगे कि अगर हम वह काम अच्छे से करेंगे जो हम करना चाहते हैं, तो हम वास्तव में मजबूत स्थिति में होंगे। सबसे बड़ी चुनौती दबाव से निपटने की होगी और हम यही करने की कोशिश करेंगे। हमने पहले भी उनका यहां (भारत में) सामना किया है और उन्हें हराया भी है।''

डुसेन ने कहा, ''यह विश्व कप का मुकाबला है लेकिन, यह वास्तव में बहुत अधिक अलग नहीं है। हम इस पहलू पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे।'' दक्षिण अफ्रीका कई मौकों पर करीब होने के बावजूद अब तक विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाया है। इस वनडे विश्व कप में टीम शानदार लय में है। मौजूदा विश्व कप के छह उच्चतम स्कोर में से तीन इस टीम के नाम है। डुसेन ने कहा, ''इस अभियान में हमने वास्तव में अच्छा किया है और हम वास्तव में सिर्फ इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हम क्या करना चाहते हैं और हम कैसे खेलना चाहते हैं। ''

You may have missed